होशंगाबाद। देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. होशंगाबाद के सिवनी मालवा स्थित पालीवाल खाद भंडार और पालीवाल इंटरप्राइजेज के संचालक अमित और तरुण पालीवाल ने नगर पालिका को ऑटोमेटिक स्प्रे मशीन से शहर को सैनिटाइज करने के लिए दिया है, जिससे सिवनी मालवा और बानापुरा को सैनिटाइज किया जाएगा.
समाजसेवी अमित पालीवाल ने बताया कि पूर्व नपाध्यक्ष राजेंद्र जैन और समाजसेवी अनिल कलवानी ने एक दिन चर्चा के दौरान कहा था कि शहर को सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है. बस उसी दिन तय कर किया था कि यूपीएल कंपनी की ऑटोमेटिक स्प्रे मशीन से शहर को सैनिटाइज करवाना है, जब कंपनी प्रबंधन से बात की गई तो वो भी सहज ही तैयार हो गया.