होशंगाबाद: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल अंतर्गत हजरत निजामुद्दीन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 28 से 31 दिसंबर तक चार दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इसकी वजह से पश्चिम मध्य से प्रारंभ होने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है.
जबलपुर पश्चिम मध्य रेल की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि निरस्त होने वाली ट्रेनों में इटारसी, भोपाल होकर जाने वाली 02174 जबलपुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन श्रीधाम एक्सप्रेस 29 एवं 30 को और वापसी में ये ट्रेन 30 और 31 दिसंबर को रद्द रहेगी. इसके अलावा 02127/ 02128 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांंति और 02060 कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगीं. हालांकि उक्त दोनों ट्रेनें इटारसी होकर नहीं चलती है.