होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होता जा रहा हैं, जिसके तहत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 45 से ज्यादा राज्यों में कोरोना कर्फ्यू में एक जून से ढील देने की बात कही है. वहीं, जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड महामारी को लेकर कई जिम्मेदारियां सौंपी गईं थी, लेकिन जिम्मेदारियों का निर्वहन सही रूप से नहीं करने पर अब उन पर गाज गिरने वाली हैं. कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (COMMISSIONER RAJNISH SHRIVASTAV) जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
Guna Unlock: आज से भी लोग सतर्कता बरतें, जिले में न आने दें कोरोना की तीसरी लहर
कारण बताओ नोटिस जारी
कोविड महामारी के नियंत्रण और उपचार के लिए सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा जिला परियोजना समन्वयक एसएस पटेल को कारण बताओ (Show cause notice) नोटिस जारी किया गया हैं. वहीं दो दिनों के अंदर जबाव तलब किया गया है. अगर जवाब समय सीमा में नहीं जाता है, तो अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.