होशंगाबाद। महाशिवरात्रि के अवसर पर नर्मदा तट पर देर शाम शुरू हुए शिव अभिषेक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी शामिल हुए. जिन्होंने शिव की आराधना की.
नर्मदा के तट पर जलमंच से शिवरात्रि के अवसर पर शिव अभिषेक का आयोजन किया गया था, जो कि पिछले 33 साल से जारी है. जिसमें मध्य रात्रि तक मंत्रोच्चारण से भगवान शिव का अभिषेक किया गया. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी शामिल हुए.
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे, जिन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया, जो की देर रात तक चलता रहा. शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है, शस्त्रों के अनुसार तीन रात्रियों का महत्त्व है. जिनमें से शिवरात्रि प्रमुख है. भगवान शिव की पूजा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.