होशंगाबाद। इटारसी तहसील में पिछले 45 सालों से लगातार जारी श्री शतचंडी महायज्ञ का इस साल भी स्थानीय बूढ़ी माता मन्दिर मालवीय गंज इटारसी में आयोजन किया गया, जो कि पिछले सात दिनों से जारी है.
शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समापन, विधायक पहुंचे मत्था टेकने - Mata Mandir Malaviya Ganj
होशंगाबाद के इटारसी के प्रसिद्ध बूढ़ी माता मंदिर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्ना किया गया. इस मौके पर होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी मंदिर पहुंचे.
शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन
होशंगाबाद। इटारसी तहसील में पिछले 45 सालों से लगातार जारी श्री शतचंडी महायज्ञ का इस साल भी स्थानीय बूढ़ी माता मन्दिर मालवीय गंज इटारसी में आयोजन किया गया, जो कि पिछले सात दिनों से जारी है.
Intro:होशंगाबाद। इटारसी के प्रसिद्ध बूढ़ी माता मंदिर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ आज पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया इस अवसर पर होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा भी मंदिर पहुंचे।Body:इटारसी -पिछले 45 सालोंं से लगातार जारी श्री शतचंडी महायज्ञ का इस वर्ष भी स्थानीय बूढ़ी माता मन्दिर मालवीय गंज इटारसी में आयोजन पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ पिछले सात दिनों से जारी है आज महायज्ञ के सातवे ओरअंतिम दिन यज्ञाचार्य पंडित रामगोपाल शास्त्री जी ने पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना पश्चात यज्ञ में शुद्ध घृत से लगातार मंत्रोच्चार के साथ अंतिम आहुति के रूप पूर्णाहुति अग्निदेव को समर्पित की Conclusion:इस दौरान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा नाम बूढ़ी माता मंदिर सेवा समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित थे। आरती पश्चात यहाँ सर्वप्रथम देवी स्वरूप कन्याओ को भोजन कराया और चुनरी भेंट की गई इसके पश्चात माता जी का भंडारा किया गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए और यज्ञशाला की परिक्रमा भी की।
news contributor
news contributor