होशंगाबाद। हर साल की तरह इस साल भी सोहागपुर के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में सात दिवसीय हाथी उत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के सभी हाथियों को स्नान कर उन्हें सजाया गया.
साथ ही सभी हाथियों को उनका पसंदीदा भोजन भी खिलाया गया. वहीं सात दिनों से चले आ रहे हाथी उत्सव का समापन हुआ, इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई डायरेक्टर एके सिंह ने तिलक लगाकर सभी हाथियों की पूजा अर्चना की और आरती उतारी.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में आयोजित सात दिवसीय हाथी उत्सव का समापन हुआ, जहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई डायरेक्टर एके सिंह की मौजूदगी में सभी हाथियों को नहलाकर उनका शृंगार किया गया और उन्हें उनका मनपसंद भोजन परोसा गया. जिसके बाद डायरेक्टर एके सिंह ने तिलक लगाकर सभी हाथियों की पूजा अर्चना की और आरती उतारी.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई रेंजर नितिन साहू ने बताया कि हथिनी प्रिया का बेटा विक्रमादित्य 2 सितंबर को 3 साल का हो गया है. वन अधिकारियों की उपस्थिति में केक काटकर उसका जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर सीपीएफ केके भारद्वाज, एसडीओ आरएस भदौरिया, रेंजर जीएस निकबाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.