होशंगाबाद। सिवनी मालवा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बकरी चराने गई महिला ने एक युवती की खून में लथपथ लाश देखी. महिला ने आनन-फानन में लोगों को बुलाया और डायल 100 को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं थाना प्रभारी शासकीय कुसुम महाविद्यालय के पास स्थित नाले के पास पहुंचे, जहां अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद एफएसएल टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने बताया की लाश 24 घंटे पुरानी है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है. वहीं युवती की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेत कर की गई है.
घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे पुलिसकर्मियों को मौके से पर्स भी मिला है, जिसे लेकर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी. वहीं थाना प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, अज्ञात आरोपी पर धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.