ETV Bharat / state

डे-केयर सेंटर पर ताला लटका देख निराश हुए बुजुर्ग, नगर पालिका ने कहा- जल्द फिर होगा शुरू

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 10:29 PM IST

होशंगाबाद में नगर पालिका की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से बुजुर्गों के लिए चल रहे डे-केयर सेंटर को अब संस्था संचालित करेगी.

Elderly disappointed to see lock on day-care center
डे-केयर सेंटर पर लटका ताला, बुजुर्ग निराश

होशंगाबाद। रोज की तरह गुरूवार की सुबह जब बुजुर्ग अपने घर से निकलकर मनोरंजन और समय गुजारने के लिए नगरीय इलाकों में खोले गए डे केयर सेंटर पहुंचे, तो वहां ताला डला देखकर हैरान रह गए. वहां न तो डे केयर सेंटर का बोर्ड था और न ही दरवाजे खुले हुए थे. डे केयर सेंटर के नाम पर था तो सिर्फ ताला. जो की डे केयर सेंटर के दरवाजे पर लगा था. दरवाजे पर ताला बंद देख बुजुर्ग बाहर ही बैठ गए, और फिर बाद में पैसे इकट्ठा कर खुद ही नाश्ते का इंतजाम किया.

डे-केयर सेंटर पर लटका ताला, बुजुर्ग निराश

संस्था करेगी डे-केयर संचालित

इस मामले में जब CMO यशवंत राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया की नगर पालिका की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, की वे डे केयर का संचालन कर सकें. जिसके चलते परिषद् में सबकी सहमति से फैसला लिया गया है की डे केयर का संचालन एक संस्था करेगी. जिससे नगर पालिका पर अतिरिक्त भार नहीं आएगा.

बिजली कनेक्शन तक काट दिए गए थे

नगर पालिका में आर्थिक तंगी इस कदर छाई हुई है कि कुछ दिनों पहले यहां का बिजली कनेक्शन तक काट दिया गया था. जिसे वापस सात दिनों बाद जोड़ा गया था.

होशंगाबाद। रोज की तरह गुरूवार की सुबह जब बुजुर्ग अपने घर से निकलकर मनोरंजन और समय गुजारने के लिए नगरीय इलाकों में खोले गए डे केयर सेंटर पहुंचे, तो वहां ताला डला देखकर हैरान रह गए. वहां न तो डे केयर सेंटर का बोर्ड था और न ही दरवाजे खुले हुए थे. डे केयर सेंटर के नाम पर था तो सिर्फ ताला. जो की डे केयर सेंटर के दरवाजे पर लगा था. दरवाजे पर ताला बंद देख बुजुर्ग बाहर ही बैठ गए, और फिर बाद में पैसे इकट्ठा कर खुद ही नाश्ते का इंतजाम किया.

डे-केयर सेंटर पर लटका ताला, बुजुर्ग निराश

संस्था करेगी डे-केयर संचालित

इस मामले में जब CMO यशवंत राठौर से बात की गई तो उन्होंने बताया की नगर पालिका की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, की वे डे केयर का संचालन कर सकें. जिसके चलते परिषद् में सबकी सहमति से फैसला लिया गया है की डे केयर का संचालन एक संस्था करेगी. जिससे नगर पालिका पर अतिरिक्त भार नहीं आएगा.

बिजली कनेक्शन तक काट दिए गए थे

नगर पालिका में आर्थिक तंगी इस कदर छाई हुई है कि कुछ दिनों पहले यहां का बिजली कनेक्शन तक काट दिया गया था. जिसे वापस सात दिनों बाद जोड़ा गया था.

Intro:प्रतिदिन की तरह गुरूवार सुबह जब बुजुर्ग अपने घर से निकलकर बुजुर्गों के मनोरंजन और समय गुजारने के लिए नगरीय क्षेत्र में खोले गए डे केयर सेंटर पर पहुंचे तो ताला डला देखकर हैरान रह गए वहां ना तो डे केयर सेंटर का बोर्ड था ना ही दरवाजे खुले हुए थे डे केयर सेंटर के नाम पर यदि कुछ था तो वो केवल एक ताला जो की डे केयर सेंटर के दरवाजे पर कर्मचारी के द्वारा लगाया गया था जिसके बाद बुजुर्ग बाहर ही बैठ गए और सभी ने पैसे एकत्रित कर नाश्ते का इंतजाम किया
Body:वही इस पूरे मामले में जब सीएमओ यशवंत राठौर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की नगर पालिका की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है की वो स्वयं डे केयर का संचालन कर सके जिसके चलते परिषद् में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की डे केयर का संचालन एक संस्था के द्वारा किया जाएगा जिससे नगर पालिका पर अतिरिक्त भार नहीं आएगा Conclusion:गुरूवार की सुबह संस्था के लोग नहीं पहुँच पाए थे जिससे की डे केयर सेंटर पर ताला लगा रहा आगे से संस्था के द्वारा प्रतिदिन डे केयर का संचालन किया जाएगा आपको बता दें की नगर पालिका में विगत दिवस आर्थिक तंगी के चलते बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था जो की लगभग 7 दिन बाद पुन: जोड़ा गया था

बाइट-हरिशंकर गौर बुजुर्ग
बाइट-कैलाश डे केयर सेंटर कर्मचारी
बाइट-यशवंत राठौर
Last Updated : Jan 2, 2020, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.