होशंगाबाद। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग और लॉकडाउन को प्रभावी रूप से जारी रखने के लिए इटारसी के नए एसडीएम सतीश राय ने एक आदेश जारी किया हैं. जिसके तहत एसडीएम ने होम डिलीवरी कर रहे सब्जी विक्रेताओं के पास निरस्त कर दिए हैं, जो आगामी आदेश तक रहेगा.
इटारसी में कोरोना के हॉट स्पॉट को देखते हुए एसडीएम ने होम डिलीवरी कर रहे सब्जी विक्रेताओं के पास निरस्त किए गए हैं, जो आगामी आदेश तक रद रहेंगे. इसके अलावा शहर में किराना की होम डिलीवरी शुरू रहेगी, लेकिन क्वॉरेंटाइन एरिया में सिर्फ नगर पालिका कर्मचारी सुबह 8 से 12 बजे तक किराना की होम डिलीवरी का कार्य करेंगे. शहर में किराना की होम डिलीवरी सुबह 8 से रात 8 बजे तक रहेगी, किराना की होम डिलीवरी करने वाले वेंडरों को मास्क और हैंड ग्लव्स पहनना जरूरी हैं.
इसके अलावा शहर में दोपहिया, चार पहिया वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परमिशन प्राप्त दोपहिया, चार पहिया वाहन के अलावा दूसरे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में सिर्फ इटारसी में ही अभी तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद से होशंगाबाद जिले के इटारसी को प्रशासन ने रेड जोन घोषित कर दिया है.