ETV Bharat / state

स्काउट गाइड की टीम आई मदद के लिए आगे, यात्रियों को इटारसी स्टेशन पर पिला रहे पानी - Itarsi Railway Station Manager Rajiv Chauhan

होशंगाबाद के इटारसी रेलवे स्टेशन पर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए स्काउट गाइड की टीम पानी मुहैया करा रही हैं. टीम प्लेटफार्म पर लगे नल के पाईप के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं.

Scout guide's team serving water to passengers of shramik express in itarsi of hoshangabad
स्काउट गाइड की टीम पिला रही पानी
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:09 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन के अंदर पीने का पानी मुहैया कराने स्काउट गाइड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. यात्रियों के लिए इटारसी रेलवे स्टेशन पर खाने और पीने का इंतजाम किया हैं. लेकिन यह व्यवस्था भी कम पड़ने लगी हैं. गर्मी के दिनों में प्यास के चलते पीने के पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी हैं.

Scout guide's team serving water to passengers of shramik express in itarsi of hoshangabad
स्काउट गाइड की टीम पिला रही पानी

इटारसी में श्रमिक एक्सप्रेस यात्रियों को ट्रेन से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा हैं. आज से सभी यात्रियों सोशल डिस्टेंस के साथ प्लेटफार्म पर लगे नलों से पाईप के जरिये यात्रियों कै पानी मुहैया कराया जा रहा हैं.

आज इटारसी रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे यूनियन से चर्चा करने के बाद रेलवे के वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजबूर संघ के पदाधिकारियो और स्काउट गाइड के साथी श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए ठंडा पानी का वितरण किया.

होशंगाबाद। इटारसी रेलवे स्टेशन पर भीषण गर्मी में श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन के अंदर पीने का पानी मुहैया कराने स्काउट गाइड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. यात्रियों के लिए इटारसी रेलवे स्टेशन पर खाने और पीने का इंतजाम किया हैं. लेकिन यह व्यवस्था भी कम पड़ने लगी हैं. गर्मी के दिनों में प्यास के चलते पीने के पानी की डिमांड भी बढ़ने लगी हैं.

Scout guide's team serving water to passengers of shramik express in itarsi of hoshangabad
स्काउट गाइड की टीम पिला रही पानी

इटारसी में श्रमिक एक्सप्रेस यात्रियों को ट्रेन से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा हैं. आज से सभी यात्रियों सोशल डिस्टेंस के साथ प्लेटफार्म पर लगे नलों से पाईप के जरिये यात्रियों कै पानी मुहैया कराया जा रहा हैं.

आज इटारसी रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे यूनियन से चर्चा करने के बाद रेलवे के वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजबूर संघ के पदाधिकारियो और स्काउट गाइड के साथी श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए ठंडा पानी का वितरण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.