होशंगाबाद। श्रद्धापक्ष के अंतिम दिन पितृमोक्ष अमावस्या पर पितरों को तर्पण देने के लिए श्रद्धालु पवित्र नर्मदा नदी के घाटों पर अलसुबह से पहुंच रहे हैं, जहां वे तर्पण करने के बाद डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी परिजनों के तर्पण करने के लिए होशंगाबाद पहुंची.
कोरोना के चलते नदी के घाटों पर सार्वजनिक रूप से स्नान करने पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है. श्रद्धालु घाटों पर पहुंचकर स्नान नहीं कर सकते हैं, जिसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिसबल को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- Sarv Pitru Amavasya 2020: घाट पर पहुंचकर लोगों ने दी अपने पितरों को विदाई, जानें क्या है महत्व