भोपाल। देश के गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे. पीएम मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित किया. पीएम मोदी ने केवड़िया में आयोजित एकता दिवस की परेड में भी हिस्सा लिया. यहां पीएम ने लोगों को एकता की शपथ भी दिलाई.
भोपाल में भी रन फॉर यूनिटी जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम की तरफ से की गई, लेकिन जिस विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम किया गया उसी विभाग के दोनों प्रमुख भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े और महापौर आलोक शर्मा नदारद रहे.
इंदौर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. दौड़ में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी सहित बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए, वही दौड़ में बीएसएफ और पुलिस सहित कई खेल संगठनों के सदस्य और खिलाड़ियों और लोगों ने हिस्सा लिया.
मुरैना में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई. बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ का आयोजन किया. रन फॉर यूनिटी को केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाई, साथ ही उन्होंने विजेता धावकों को सम्मानित भी किया.
खेल विभाग के अधिकारी द्वारा भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसे कलेक्टर प्रियंका दास ने हरी झंडी दिखाई. दौड़ में 200 से अधिक युवा शामिल हुए. कलेक्टर प्रियंका दास ने लोगों को राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए अपना कर्तव्यों व दायित्वों के निर्वहन संबंधी राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. प्रहलाद पटेल ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों स्कूली बच्चों एवं खिलाड़ियों को एकता की शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े लोग मौजूद रहे.
सिंगरौली जिले में देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर केवीएस चौधरी महापौर प्रेमवती खैरवार एडिशनल एसपी डीएफओ समेत भारी संख्या में लोग और आला अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए. कलेक्टर ने खुद शपथ लेते हुए सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
बड़वानी जिले में रन फॉर यूनिटी में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, कलेक्टर अमित तोमर, एसपी डीआर तेनीवार समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी और लोग शामिल हुए. सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा सरदार पटेल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत को एकता की डोरी में पिरोने का काम किया.
श्योपुर में विजयपुर नगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर छात्र- छात्राओं ने अस्पताल से लेकर प्रहलादपुरा तक राष्ट्रीय एकता के रूप मे रैली निकालकर एकता का संदेश दिया. एसडीम ने एकता की शपथ दिलाई.
खरगोन में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन हुआ. नगर पालिका से शुरू हुई दौड़ बस स्टैंड बिस्टान रोड होते हुई स्टेडियम पहुंची. जहां कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने एकता की शपथ दिलाई.
आगर मालवा में रन फ़ॉर यूनिटी को कलेक्टर संजय कुमार और एसपी सविता सोहाने ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विजय स्तंभ से आरंभ हुई दौड़ शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छावनी झंडा चौक पर खत्म हुई. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस नेता दौड़ में शामिल हुए.