ETV Bharat / state

लॉकडाउन : इटारसी में आरपीएफ दल ने गरीबों और जरूरतमंदों को बांटा राशन

प्रदेश का सबसे बडा रेलवे स्टेशन इटारसी में आरपीएफ दल ने गरीब और जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया.

RPF distributed grocery and food packets to the needy in tarsi railway station of hoshangabad
आरपीएफ ने बांटा राशन
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 4:46 PM IST

होशंगाबाद। रेल जंक्शन इटारसी पर सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने बेसहारा लोगों को राशन बांटा. उपरोक्त कंपनी के सभी सदस्यों ने आपस मे सहयोग किया जिन्होंने , एम बालासुब्रमण्यम कंपनी कमांडर और IPF देवेंद्र सिंह इटारसी के नेतृत्व और उनकी उपस्थिति में कंपनी के बल सदस्यों ने बकायदा सोशल डिस्टेंट मेंटेन कर इटारसी रेलवे स्टेशन के आस पास बेसहारा परिवारों को खाने के पैकेट बांटे.

RPF distributed grocery and food packets to the needy in tarsi railway station of hoshangabad
आरपीएफ ने बांटा राशन

बांटे गए पैकेट में पांच किलो आटा, दो किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो नमक, एक लीटर तेल, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम मीर्च साथ ही खाने की सामग्री के पैकेट जिसकी क़ीमत पर पैकेट 500 रुपये है. वो भी बांटी गई.

होशंगाबाद। रेल जंक्शन इटारसी पर सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा विशेष बल ने बेसहारा लोगों को राशन बांटा. उपरोक्त कंपनी के सभी सदस्यों ने आपस मे सहयोग किया जिन्होंने , एम बालासुब्रमण्यम कंपनी कमांडर और IPF देवेंद्र सिंह इटारसी के नेतृत्व और उनकी उपस्थिति में कंपनी के बल सदस्यों ने बकायदा सोशल डिस्टेंट मेंटेन कर इटारसी रेलवे स्टेशन के आस पास बेसहारा परिवारों को खाने के पैकेट बांटे.

RPF distributed grocery and food packets to the needy in tarsi railway station of hoshangabad
आरपीएफ ने बांटा राशन

बांटे गए पैकेट में पांच किलो आटा, दो किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो नमक, एक लीटर तेल, 200 ग्राम हल्दी, 200 ग्राम मीर्च साथ ही खाने की सामग्री के पैकेट जिसकी क़ीमत पर पैकेट 500 रुपये है. वो भी बांटी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.