ETV Bharat / state

रेत खदानों पर राजस्व विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 25 डंपर समेत तीन पोकलेन और एक जेसीबी जब्त

रेत खदानों पर राजस्व विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन इसके बाद भी रेत माफियाओं और कारोबारियों के हौसले अब भी बुलंद हैं.

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:17 PM IST

रेत खदानों पर राजस्व विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

होशंगाबाद। जिले की रेत खदानों पर राजस्व विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन इसके बाद भी रेत माफियाओं और कारोबारियों के हौसले अब भी बुलंद हैं. लगातार खदानों से रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है.

रेत खदानों पर राजस्व विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

राजस्व विभाग ने रात 2:00 बजे तवा नदी पर स्थित जासलपुर खदान पर छापामार कार्रवाई की जहां पर बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक किया हुआ था. इस कार्रवाई में राजस्व विभाग के 25 डंपर, चार बड़ी पोकलेन, एक जेसीबी मिली है. वहीं राजस्व टीम को देख डंपर चालक और पोकलेन ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं.

राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा लगभग रोज रेत पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इस कार्रवाई का रेत कारोबारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. वे आसानी से पेनल्टी देकर अपने वाहन छुड़ा लेते हैं.

होशंगाबाद। जिले की रेत खदानों पर राजस्व विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है, लेकिन इसके बाद भी रेत माफियाओं और कारोबारियों के हौसले अब भी बुलंद हैं. लगातार खदानों से रेत का उत्खनन और परिवहन जारी है.

रेत खदानों पर राजस्व विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

राजस्व विभाग ने रात 2:00 बजे तवा नदी पर स्थित जासलपुर खदान पर छापामार कार्रवाई की जहां पर बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक किया हुआ था. इस कार्रवाई में राजस्व विभाग के 25 डंपर, चार बड़ी पोकलेन, एक जेसीबी मिली है. वहीं राजस्व टीम को देख डंपर चालक और पोकलेन ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं.

राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा लगभग रोज रेत पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इस कार्रवाई का रेत कारोबारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. वे आसानी से पेनल्टी देकर अपने वाहन छुड़ा लेते हैं.

Intro:होशंगाबाद। होशंगाबाद की रेत खदानों पर राजस्व विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार जारी है लेकिन रेत माफियाओं कारोबारियों के हौसले पश्च नहीं हो रहे हैं लगातार अवैध स्टॉक हम खदानों से रेत का उत्खनन एवं परिवहन जारी है वहीं राजस्व विभाग इन खदानों पर लगातार छापे मार कार्रवाई कर रहा है





Body:टफ राजस्व विभाग ने रात 2:00 बजे तवा नदी पर स्थित जासलपुर खदान पर छापामार कार्रवाई की जहां पर बड़ी मात्रा में रेत का स्टॉक किया हुआ था और डंपर हो से अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी इस कार्रवाई में राजस्व विभाग के 25 डंपर, चार बड़ी पोकलेन ,एक जेसीबी मिली है वही राजस्व टीम को देख डंपर चालक और पोकलेन ड्राइवर मौके से भाग खड़े हुए यह कार्रवाई अभी भी जारी है सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया जा रहा है जिन पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की जाएगी आपको बता दे कि एनजीटी की रोक के बाद भी नदियों से खनन किया जा रहा है ।


Conclusion:राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा लगभग प्रतिदिन रेत पर कार्रवाई की जाती है लेकिन इस कार्रवाई का रेत कारोबारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है वे आसानी से पेनल्टी देकर अपने वाहन छुड़ा लेते हैं

बाइट - राधेश्याम बंघेल(.एसडीएम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.