नर्मदापुरम। जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना में 1 दिन में 7 टाइगर देखे गए. यह टाइगर रोड पर विचरण करते हुए और रोड किनारे आराम करते दिखे. टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों का वीडियो सोशल मीडिया पर रिटायर्ड अपर वन मंडल अधिकारी रामकिशोर चौरे ने शेयर किये है. (satpura tiger reserve)
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियोः सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना में प्राकृतिक सुंदर, वन्य प्राणियों के दीदार के लिए यहां पर देश विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. चौरे ने अपने अनुभव सोशल मीडिया शेयर करते हुए कहा कि 41 वर्षों के सेवाकाल में फारेस्ट क्षेत्रों में कभी-कभार ही टाइगर के दीदार होते थे. सेवाकाल में कुल 5 बार फारेस्ट में टाईगर दिखे थे. वे भी 1 बार में 1 ही. उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन उसके लिए बधाई दी है. (tiger in narmadapuram)
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: भीषण गर्मी के बीच तालाब के पास आराम फरमाता दिखाई दिया बाघों का कुनबा, देखें Video
टाइगर के साथ ही बायसन, सांभर, चीतल, नीलगाय सहित विभिन्न पक्षी जैसे नीलकंठ, तोता, किंगफिशर, क्रिसेंट ईगल, गिद्ध वगैरह के चूरना के जंगल में देखे गए हैं. उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना में देश विदेश से सैलानी आते हैं और टाइगर के दीदार करते हैं. साथ ही अन्य वन्य प्राणियों का भी यहां जमकर लुफ्त उठाते हैं.