ETV Bharat / state

होशंगाबाद: रिटायर्ड RPF कर्मचारी की मेड भी निकली कोरोना पॉजिटिव

इटारसी में बीते दिनों भेजे गए 4 पेंडिंग कोरोना सेंपल की रिपोर्ट आ गयी है, इसमें से एक पॉजिटिव है और तीन निगेटिव हैं. रिपोर्ट के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.

Retired RPF employee's med also corona positive.
रिटायर्ड RPF कर्मचारी की कामवाली भी निकली पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 6:11 PM IST

होशंगाबाद। जिले के साथ ही अब इटारसी में लगातार और हर रोज कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. कुछ की ट्रैवल हिस्ट्री तो कुछ की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री प्रशासन के लिए चुनौती बन सकती है. रविवार को जो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वह महिला भी सूरजगंज निवासी है और रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी के घर के अलावा अन्य कई घरों में भी काम करती है. प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन किया था. लेकिन मोहल्ले के लोगों का कहना है कि न तो महिला ने इसका पालन किया और ना ही उसके परिजनों ने. यदि ऐसा है तो कॉन्टेक्ट लिस्ट लंबी हो सकती है, जो निश्चित ही चुनौती होगी.

रविवार को एक और नए पॉजिटिव मरीज को मिलाकर अब इटारसी में कुल संख्या 11 हो गई है. हर रोज मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के कारण अब प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ती जा रही है. कल जो चार टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग थी, उनमें से ही आज एक पॉजिटिव और तीन नेगेटिव आई हैं. शहर के बाहर से आये कुछ सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

बीते दिन इटारसी में दो पॉजिटिव मरीज मिले थे और एक इटारसी के सुहाग मैरिज हाल के पीछे रहने वाला बुजुर्ग नागपुर में हुए टेस्ट में पॉजिटिव आया था. प्रशासन ने कल मालवीयगंज में शक्तिनगर बालाजी मंदिर क्षेत्र और सुहाग मैरिज हाल के पीछे का हिस्सा कंटेनमेंट जोन बनाया था और आज जो महिला पॉजिटिव मिली तो सूरजगंज की एक अन्य लाइन को भी कंटेनमेंट बनाया है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि कल के चार पेंडिंग सेंपल की रिपोर्ट आ गई है, इसमें से एक पॉजिटिव है और तीन निगेटिव है.

होशंगाबाद। जिले के साथ ही अब इटारसी में लगातार और हर रोज कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. कुछ की ट्रैवल हिस्ट्री तो कुछ की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री प्रशासन के लिए चुनौती बन सकती है. रविवार को जो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वह महिला भी सूरजगंज निवासी है और रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी के घर के अलावा अन्य कई घरों में भी काम करती है. प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन किया था. लेकिन मोहल्ले के लोगों का कहना है कि न तो महिला ने इसका पालन किया और ना ही उसके परिजनों ने. यदि ऐसा है तो कॉन्टेक्ट लिस्ट लंबी हो सकती है, जो निश्चित ही चुनौती होगी.

रविवार को एक और नए पॉजिटिव मरीज को मिलाकर अब इटारसी में कुल संख्या 11 हो गई है. हर रोज मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के कारण अब प्रशासन के सामने चुनौती बढ़ती जा रही है. कल जो चार टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग थी, उनमें से ही आज एक पॉजिटिव और तीन नेगेटिव आई हैं. शहर के बाहर से आये कुछ सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

बीते दिन इटारसी में दो पॉजिटिव मरीज मिले थे और एक इटारसी के सुहाग मैरिज हाल के पीछे रहने वाला बुजुर्ग नागपुर में हुए टेस्ट में पॉजिटिव आया था. प्रशासन ने कल मालवीयगंज में शक्तिनगर बालाजी मंदिर क्षेत्र और सुहाग मैरिज हाल के पीछे का हिस्सा कंटेनमेंट जोन बनाया था और आज जो महिला पॉजिटिव मिली तो सूरजगंज की एक अन्य लाइन को भी कंटेनमेंट बनाया है. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि कल के चार पेंडिंग सेंपल की रिपोर्ट आ गई है, इसमें से एक पॉजिटिव है और तीन निगेटिव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.