ETV Bharat / state

कोरोना के चलते राम की विशाल बारात पर ब्रेक, जानिए इस बार क्या रहेगा कार्यक्रम

होशंगाबाद का चर्चित तीन दिवसीय राम विवाह महोत्सव इस बार फीका रहेगा. इस वर्ष द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से निकलने वाली भगवान श्री राम की विशाल बारात नही निकाली जाएगी. और ना ही सामूहिक विवाह संपन्न होंगे.

Ram Vivah will not be held in Hoshangabad due to corona
राम की विशाल बारात पर ब्रेक
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 2:09 PM IST

होशंगाबाद । मध्यप्रदेश का चर्चित और अनूठा तीन दिवसीय आयोजन राम विवाह महोत्सव इस साल कोरोना के चलते सिर्फ देवल मंदिर में ही होगा. इस वर्ष द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से निकलने वाली भगवान श्री राम की विशाल बारात नही निकाली जाएगी .और ना ही सामूहिक विवाह संपन्न होंगे.

जबलपुरः कोरोना की दूसरी लहर से प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने की लापरवाही ना बरतने की अपील

हर साल 17 से 19 दिसंबर को निकलती थी बारात

देवल मंदिर काली समिति के तत्वाधान में हर साल 17, 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होने वाला श्री राम विवाह महोत्सव इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते संपन्न नहीं हो पाएगा. देवल मंदिर काली समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि राम विवाह में शामिल होने वाले वर-वधू जिनका पंजीयन समिति में होता है. वह अपने घर से ही विवाह संपन्न कराएंगे और विवाह संपन्न कराने में समिति उन्हें यथा सम्भव सहयोग करेगी.

बड़ा मंदिर से नहीं निकाली जाएगी बारात

राम विवाह की बारात इस साल द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से नहीं निकाली जाएगी.देवल मंदिर परिसर से बारात निकालकर देवल मंदिर पर ही संपन्न होगी. राम विवाह महोत्सव देवल मंदिर के प्रांगण में संपन्न किया जाएगा. साथ ही इस साल भंडारा नहीं करने का निर्णय कोरोना के चलते समिति के द्वारा लिया गया है.

ऐसा रहेगा कार्यक्रम

तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 दिसम्बर को मंडप , 18 को सत्यनारायण कथा , चीगट तथा मायना, 19 दिसम्बर को अंखण्ड कीर्तन सुबह 7 बजे से, राम जी के विवाह को सम्पन्न कराने के लिए विधि विधान से पूजन किया जाएगा. कार्यक्रम देवल मंदिर में ही संपन्न किए जाएंगे. मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया इटारसी सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचलों से गरीब परिवार के लोग इस आयोजन में अपनी पुत्र एवं पुत्री का विवाह संपन्न कराते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते प्रशासन की गाइडलाइन को देखते हुए सामूहिक विवाह और भंडारा सहित राम जी की बारात नहीं निकाली जाएगी.

होशंगाबाद । मध्यप्रदेश का चर्चित और अनूठा तीन दिवसीय आयोजन राम विवाह महोत्सव इस साल कोरोना के चलते सिर्फ देवल मंदिर में ही होगा. इस वर्ष द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से निकलने वाली भगवान श्री राम की विशाल बारात नही निकाली जाएगी .और ना ही सामूहिक विवाह संपन्न होंगे.

जबलपुरः कोरोना की दूसरी लहर से प्रशासन अलर्ट, कलेक्टर ने की लापरवाही ना बरतने की अपील

हर साल 17 से 19 दिसंबर को निकलती थी बारात

देवल मंदिर काली समिति के तत्वाधान में हर साल 17, 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होने वाला श्री राम विवाह महोत्सव इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते संपन्न नहीं हो पाएगा. देवल मंदिर काली समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि राम विवाह में शामिल होने वाले वर-वधू जिनका पंजीयन समिति में होता है. वह अपने घर से ही विवाह संपन्न कराएंगे और विवाह संपन्न कराने में समिति उन्हें यथा सम्भव सहयोग करेगी.

बड़ा मंदिर से नहीं निकाली जाएगी बारात

राम विवाह की बारात इस साल द्वारकाधीश बड़ा मंदिर से नहीं निकाली जाएगी.देवल मंदिर परिसर से बारात निकालकर देवल मंदिर पर ही संपन्न होगी. राम विवाह महोत्सव देवल मंदिर के प्रांगण में संपन्न किया जाएगा. साथ ही इस साल भंडारा नहीं करने का निर्णय कोरोना के चलते समिति के द्वारा लिया गया है.

ऐसा रहेगा कार्यक्रम

तीन दिवसीय कार्यक्रम 17 दिसम्बर को मंडप , 18 को सत्यनारायण कथा , चीगट तथा मायना, 19 दिसम्बर को अंखण्ड कीर्तन सुबह 7 बजे से, राम जी के विवाह को सम्पन्न कराने के लिए विधि विधान से पूजन किया जाएगा. कार्यक्रम देवल मंदिर में ही संपन्न किए जाएंगे. मंदिर समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया इटारसी सहित प्रदेश के ग्रामीण अंचलों से गरीब परिवार के लोग इस आयोजन में अपनी पुत्र एवं पुत्री का विवाह संपन्न कराते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते प्रशासन की गाइडलाइन को देखते हुए सामूहिक विवाह और भंडारा सहित राम जी की बारात नहीं निकाली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.