होशंगाबाद। पिपरिया की उपजेल में 63 साल बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बुजुर्ग बंदी होशंगाबाद के पिपरिया जेल में पिछले एक साल से बन्द था और हत्या के आरोप मे सजा काट रहा था. बुजुर्ग धोती से फंदा बनाया और टॉयलेट में फांसी लगा ली.
जेल प्रशासन ने मृतक का शव उतारकर पीएम कराकर जिला मजिस्ट्रेट को मामले की रिपोर्ट भेज दी है. साथ ही परिवार को शव सौंप दिया है. फांसी लगाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद से ही जिला प्रशासन ने मीडिया से दूरी बना ली है. वहीं लगातार जेल में कैदियों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे कोरोना के बीच कोरोना का भी डर बना हुआ है.
मृतक बनखेड़ी के भैरापुर का रहना वाला है. मृतक लंबे समय से फिटर से पीड़ित था. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग लंबे समय से अवसाद में भी था और बीमार भी रहता था.