ETV Bharat / state

प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने किया संभाग का दौरा, ज्यादा टेस्टिंग कराने के दिए निर्देश - Principal Secretary Neeraj Mandloi

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने संभाग का दौरा करते हुए अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए. उन्होंने मरीजों की सैंपलिंग कराने के लिए कहा है, साथ ही कंटेनमेंट एरिया में जरुरी सुविधाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए गए.

Secretary's visit
सचिव का दौरा
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 2:19 AM IST

होशंगाबाद। जिले में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने नर्मदापुरम संभाग का दौरा किया. मंडलोई ने जिला में कम तादात में टेस्टिंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए ज्यादा सैंपल लेने के निर्देश दिए. साथ ही जिले मे आने वाले मजदूरों के टेस्ट करवाने के निर्देश भी जारी किए हैं. जिले में आ रहे कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि प्राथमिक स्तर पर नियंत्रण किया जा सके.

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव का दौरा

उन्होंने कहा कि कोरोना कंट्रोल के लिए जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अन्य जिलों से आए मजदूरों और यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करवाकर कार्रवाई करें. सचिव ने जिले में संचालित सभी 13 फीवर क्लीनिक केंद्रों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए. जिले में चिंहित सभी कंटेनमेंट जोन में जरुरी चीजों को लोगों तक पहुंचना चाहिए, जिससे रोजमर्रा की चीजों में कोई परेशानी ना हो.

कंटेनमेंट क्षेत्रों में सब्जियां, दवाईयां, दूध जैसी जरुरी सामग्री भेजने के निर्देश दिए गए. वहीं बैठक में विधायकों ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जरुरी सुझाव दिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर शनिवार और रविवार को जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

होशंगाबाद। जिले में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने नर्मदापुरम संभाग का दौरा किया. मंडलोई ने जिला में कम तादात में टेस्टिंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए ज्यादा सैंपल लेने के निर्देश दिए. साथ ही जिले मे आने वाले मजदूरों के टेस्ट करवाने के निर्देश भी जारी किए हैं. जिले में आ रहे कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि प्राथमिक स्तर पर नियंत्रण किया जा सके.

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव का दौरा

उन्होंने कहा कि कोरोना कंट्रोल के लिए जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अन्य जिलों से आए मजदूरों और यात्रियों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करवाकर कार्रवाई करें. सचिव ने जिले में संचालित सभी 13 फीवर क्लीनिक केंद्रों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए. जिले में चिंहित सभी कंटेनमेंट जोन में जरुरी चीजों को लोगों तक पहुंचना चाहिए, जिससे रोजमर्रा की चीजों में कोई परेशानी ना हो.

कंटेनमेंट क्षेत्रों में सब्जियां, दवाईयां, दूध जैसी जरुरी सामग्री भेजने के निर्देश दिए गए. वहीं बैठक में विधायकों ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जरुरी सुझाव दिए. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर शनिवार और रविवार को जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.