ETV Bharat / state

केले और आम के पत्ते समेत फूल मालाओें से सजाते हैं घर, दीवाली पर होती हैं मां लक्ष्मी प्रसन्न - prepration of diwali celebration

होशंगाबाद के इटारसी में दिवाली पर केले और आम के पत्ते समेत गेंदे की फूल माला से घरों को सजाया जाता है.

पत्तों और फूलों की माला से सजाते हैं घर
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 1:14 PM IST

होशंगाबाद। केले के पत्ते का प्राचीन समय से ही दीवाली पूजा में एक अलग महत्व रहा है. केले के फल, तने और पत्तों का पूजा में कई तरीके से उपयोग किया जाता है. केले के पत्ते को शुभ और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. वहीं आम के पत्ते का भी दीवाली पूजा में एक अलग ही स्थान है. ऐसा माना जाता है कि आम के पत्तों से सकारात्मकता आती है.

पत्तों और फूलों की माला से सजाते हैं घर


इटारसी तहसील में एक अनूठी परंपरा है. यहां दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी आए इसके लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में केले और आम के पत्ते समेत गेंदे की फूल माला से घरों को सजाया जाता है. फूलों और पत्तों की दुकानें अलसुबह से ही बाजार में सज जाती हैं. बताया जाता है कि ये परंपरा सालों से इटारसी में चली आ रही है.

marigold flowers
गेंदे के फूलों से सजाते हैं घर


ऐसा माना जाता है कि केले के पत्ते आदि घर दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन-धान्य आता है. शहर में देर रात ही लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली में केले-आम के पत्ते और फूल माला लेकर आए. वहीं शहरवासी दीवाली में लाखों रुपए सिर्फ फूल माला और आम-केले के पत्तों में ही खर्च कर देते हैं.

banana leaves
केले के पत्तों से सजता है द्वार

होशंगाबाद। केले के पत्ते का प्राचीन समय से ही दीवाली पूजा में एक अलग महत्व रहा है. केले के फल, तने और पत्तों का पूजा में कई तरीके से उपयोग किया जाता है. केले के पत्ते को शुभ और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. वहीं आम के पत्ते का भी दीवाली पूजा में एक अलग ही स्थान है. ऐसा माना जाता है कि आम के पत्तों से सकारात्मकता आती है.

पत्तों और फूलों की माला से सजाते हैं घर


इटारसी तहसील में एक अनूठी परंपरा है. यहां दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी आए इसके लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में केले और आम के पत्ते समेत गेंदे की फूल माला से घरों को सजाया जाता है. फूलों और पत्तों की दुकानें अलसुबह से ही बाजार में सज जाती हैं. बताया जाता है कि ये परंपरा सालों से इटारसी में चली आ रही है.

marigold flowers
गेंदे के फूलों से सजाते हैं घर


ऐसा माना जाता है कि केले के पत्ते आदि घर दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन-धान्य आता है. शहर में देर रात ही लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली में केले-आम के पत्ते और फूल माला लेकर आए. वहीं शहरवासी दीवाली में लाखों रुपए सिर्फ फूल माला और आम-केले के पत्तों में ही खर्च कर देते हैं.

banana leaves
केले के पत्तों से सजता है द्वार
Intro:घर में लक्ष्मी आए इसलिए लगाते हैं घर के बाहर केले के पत्ते
होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील में एक अनूठी परंपरा है यहां दिवाली के दिन घर में लक्ष्मी आए इसके लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में केले के पत्ते आम के पत्ते फूल माला सहित तमाम चीजों की दुकानें सज जाती है बताया जाता है कि यह परंपरा सालों से इटारसी में चली आ रही है।
Body:ऐसा माना जाता है कि केले के पत्ते आदि घर दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों में लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और घर में धन-धान्य आता है। यहां पर देर रात को ही लोग ट्रैक्टर ट्राली ओ मैं केले के पत्ते आम के पत्ते फूल माला लेकर आते हैं और लाखों रुपया सिर्फ फूल माला और केले के पत्तों में ही यहां के लोग खर्च कर देते हैं।
बाईट
करण कुमार खरीददारConclusion:इटारसी में यह परंपरा कई सालों से जारी है और करीब यहां पर 1 दिन में एक से 5 लाख के फूल केले के पत्ते आम के पत्ते बेचे जाते हैं
Last Updated : Oct 27, 2019, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.