होशंगाबाद। इटारसी में बारिश से पहले प्रशासन ने जर्जर मकानों को गिराने की तैयारी शुरू कर दी है. बारिश के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसलिए स्थानीय प्रशासन पहले ही अलर्ट नजर आ रहा है. इस कड़ी में एसडीएम एमएस रघुवंशी ने शहर के जर्जर मकानों का दौरा कर मकान मालिका को नोटिस जारी किए हैं. इसके अलावा धारा 133 के केस बनाकर नगर निगम को मकानों को तोड़ने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
एसडीएम ने किया दौरा
इटारसी के बाजार क्षेत्र में 4 महीने में 2 मकानों के छज्जे गिरने की घटना हो चुकी है. ऐसे में बारिश के दौरान जर्जर मकान ढहने से बड़ी दुर्घटना होने का डर भी बना रहता है. इसलिए बारिश से पहले इटारसी एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने शहर के पुराने और जर्जर हो चुके मकानों का दौरा किया. यहां मकानों की हालत देखते हुए जर्जर हो चुके मकान के मालिकों को धारा 133 का केस बनाकर नोटिस जारी किया है.
इंदौर में ईटीवी भारत की खबर का असर, नगर निगम ने फिर शुरू की जर्जर मकानों पर कार्रवाई
30 मकानों को किया गया चिन्हित
बता दें कि एसडीएम ने शहर में 30 से ज्यादा मकानों को चिन्हित किया है जो जर्जर हो चुके हैं और रहने की स्थिति में नहीं है. यहां रहने वाले लोगों को कहीं और शिफ्ट होने को कहा गया है. एसडीएम के मुताबिक बारिश में जर्जर मकान ढहने से बड़ा हादसा हो सकता है, इसलिए बारिश से पहले मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.