होशंगाबाद। जहां एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, जिले के सिवनी मालवा में सड़क किनारे 2 इस्तेमाल किए गए PPE किट मिले हैं,
बीजेपी नेताओं ने प्रशासन और उन जिम्मेदार डॉक्टरों को सूचना दी है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. बता दें कि जिले में इस तरह की लापरवाही का यह पहला मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक किसी स्वास्थकर्मी ने सड़क किनारे इस्तेमाल की गई, 2 PPE किट फेंक दी. वहीं किट को देखने के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया है. इस वक्त पूरा विश्व समेत भारत भी कोरोना महामारी से लड़ रहा है. इससे बचाव के लिए तमाम तरह की गाइडलाइन सरकार द्वारा जारी की गई है. वहीं गाइडलाइस के मुताबिक हर स्वास्थ्यकर्मी या कोरोना से संबंधित इलाकों और मरीजों के संपर्क में पहुंचने से पहले पीपीई किट पहनना अनिवार्य है. जिसके इस्तेमाल के बाद सावधानी से इसे नष्ट किया जाना चाहिए, ताकि इसके संपर्क में और कोई न आए और कोरोना की महामारी न फैले,
भाजपा नेता ने बताया की मेरे द्वारा सभी अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन इसके बावजूद 7 घंटे बीतने के बाद भी किसी अधिकारी द्वारा उसे हटवाया नहीं गया. डॉक्टरों को पीपीई किट को इस्तेमाल करने के बाद डिस्पोजल कर देना चाहिए. लेकिन जिस तरह से पीपीई किट को इस्तेमाल करने के बाद सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, इससे कोरोना वायरस का संक्रमण और ज्यादा फैल सकता है.
वहीं आसपास के निवासियों का कहना है कि जिस तरह से सड़क किनारे पीपीई किट पड़ी हुई मिली है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जबकि पूरे विश्व के अंदर कोरोना वायरस के कारण संक्रमण फैला हुआ है, ऐसे में जो जिम्मेदार लोग हैं उनको सड़क किनारे पीपीई किट नहीं फेंकना चाहिए.