होशंगाबाद। जिले के इटारसी पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के डाकघर से संबंधित कागजात की तीन बोरियां कचरे में फेक दी गई. जिसमें कई जरुरी दस्तावेज मिले हैं. इनमें लोगों को आधार कार्ड सहित कई आईडी मिली हैं.
डाक विभाग के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने वाले लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि उनके उपयोगी दस्तावेजों को कचरे की तरह फेंका जा रहा हैं. शहर में वितरण के लिए पोस्ट ऑफिस में आई सैकड़ों डाकों को अंजुमन स्कूल और पोस्ट ऑफिस की दीवार के बीच पड़ा हुआ पाया गया. जिसमें कीमती आधार कार्ड भी शामिल है. जब इसकी सूचना प्रभारी डिप्टी पोस्ट मास्टर को मिली तब वे तत्काल दो डाक कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और बिखरी पड़ी डाक देखी.
जिसके बाद प्रभारी डिप्टी पोस्ट मास्टर ने डाककर्मियों से सारी डाक बोरी में भरवाई और उन्हें वापस पोस्ट ऑफिस में रखवाया गया. पोस्ट मास्टर ने मामले की शिकायत पोस्टर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है. लेकिन जिस तरह से डाक कचरे के ढेर में पड़ी थी उससे पोस्ट विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा दोनों पर सवाल खड़े होते हैं.