होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू का जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से पालन कराया जा रहा है. प्रशासन लगातार कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की जनता से अपील की जा रही है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगातार प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाया जा रहा है. जिसके सकारात्मक प्रभाव भी सामने आ रहे हैं. प्रदेश के कई जिलो में रिकवरी रेट बढ़ने के साथ ही संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. वहीं होशंगाबाद जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है.
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त
होशंगाबाद शहर में पुलिस प्रशासन फुल एक्शन मोड में नजर आ रहा है. शहर में लागू कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कई दुकानदारों द्वारा दुकानों का संचालन किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस प्रशासन द्वारा दुकान संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया कि इस कार्रवाई में थोक सब्जी मंडी बंद कराई गई साथ ही सतरास्ता , इंदिरा चौक हलवाई चौक, रविशंकर मार्केट, सराफा मार्केट और मीनाक्षी चौक में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया गया. जिसमें कुल आठ दुकानों को सील किया गया और 42 दुकान संचालकों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही दो दुकान संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई.