होशंगाबाद। जिले के इटारसी सिटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने फरवरी 2018 से लापता 16 साल की किशोरी को पुलिस ने भाटा मोहल्ला बालाजी मंदिर क्षेत्र निवासी आरोपी के घर से बरामद कर उसे उसके परिजन को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने अपहरणकर्ता को न्यायालय में पेश कर जेल में भेज दिया है.
![Police arrested and kidnapped the minor kidnapped accused and sent to jail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7563899_234_7563899_1591805532898.png)
दरअसल, इटारसी के सिटी पुलिस थाने में पदस्थ महिला एसआई सोनाली चौहान ने बताया कि बैतूल जिला निवासी एक मजदूर सपरिवार पिछले तीन-चार सालों से इटारसी में मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रहा था.
इसी बीच उसकी 16 वर्षीय लड़की को उसकी साइट पर काम करने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर ने बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर गायब हो गया था. जिसकी रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.
लेकिन आरोपी किशोरी को अपने साथ रख कर इधर-उधर छिपता रहा. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपने घर आया था. जिसकी मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है.