ETV Bharat / state

नदीं में डूबने से शख्स की मौत, नहाते वक्त आई थी मिर्गी - Person dies

इटारसी के केसला थाना क्षेत्र में एक शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गयी. नहाते वक्त ये हादसा हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...

kesla police station
केसला पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:40 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के केसला थाना क्षेत्र के अमझिरा ग्राम में एक शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गयी. हादसा तब हुआ, जब शख्स नदी में नहाने गया था और नहाते वक्त ही उसे मिर्गी आ गयी और वह डूब गया. केसला पुलिस ने बताया कि ग्राम अमझिरा निवासी शंभूदयाल पिता भूसा सिंह भुसारे 45 वर्ष मजदूरी करके घर लौटा था.

इसके बाद वो गांव के पास ही नदी के मसानिया घाट पर शाम को नहाने चला गया था. नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी आयी और फिर वहीं डूब गया. उसके भाई शंकर सिंह भुसारे 42 वर्ष ने केसला थाने में घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद केसला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि नदी में डूबने की जानकारी गांव के लोगों ने परिजनों को दी थी. शख्स के बारे में पुलिस को जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया.

होशंगाबाद। इटारसी के केसला थाना क्षेत्र के अमझिरा ग्राम में एक शख्स की नदी में डूबने से मौत हो गयी. हादसा तब हुआ, जब शख्स नदी में नहाने गया था और नहाते वक्त ही उसे मिर्गी आ गयी और वह डूब गया. केसला पुलिस ने बताया कि ग्राम अमझिरा निवासी शंभूदयाल पिता भूसा सिंह भुसारे 45 वर्ष मजदूरी करके घर लौटा था.

इसके बाद वो गांव के पास ही नदी के मसानिया घाट पर शाम को नहाने चला गया था. नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी आयी और फिर वहीं डूब गया. उसके भाई शंकर सिंह भुसारे 42 वर्ष ने केसला थाने में घटना की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद केसला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि नदी में डूबने की जानकारी गांव के लोगों ने परिजनों को दी थी. शख्स के बारे में पुलिस को जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.