होशंगाबाद। मध्यप्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गये हैं, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 69 होशंगाबाद-बैतूल मार्ग बंद कर दिया गया. नेशनल हाईवे बंद होने के चलते लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा. यहां तक कि यातायात की स्थिती को सुचारू रूप से चलाने के लिए घंटों का समय लग गया.
बीते दिन बारिश के चलते आम लोगों के समस्याओं का सामना करना पड़ा.वहीं सूखतावा के पास सूखी नदी उफान पर आ जाने की वजह से सड़कों का संपर्क टूट गया है. कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिती बन गई है. आलम ये है कि कई जलमग्न हो गये है.पानी भर जाने की वजह से लोगों को यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.