होशंगाबाद। सोहागपुर में बिजली की समस्या को लेकर गुस्साये लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं विभाग के महाप्रबंधक डीबी ठाकरे ने मामले में लापरवाही बरतने वाले जूनियर इंजीनियर आरके दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
बिजली विभाग द्वारा बार- बार शहरी क्षेत्र की सप्लाई बंद की जा रही है और इसका कारण ओवर लोड बताया जाता है. जिसके चलते बीती रात को एक बजे से लेकर सुबह छह बजे तक लाइट बन्द की गई थी.
विभाग के महाप्रबंधक डीबी ठाकरे ने बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है. वहीं जूनियर इंजीनियर आरके दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा विभाग के कर्मचारियों को अल्टीमेटम देकर चार दिनों में व्यवस्था सही करने की बात कही है.