होशंगाबाद। इटारसी में नगर पालिका के कर्मचारी कोरोना वायरस से बचने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. दिन रात शहर में साफ सफाई की जा रही है. हर जगह को सेनिटाइज किया जा रहा है, वहीं इसे देखते हुए इटारसी के वार्ड के लोगों ने सफाई-कर्मचारियों का सम्मान किया.
इटारसी में कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान नगर पालिका के सफाई कर्मचारी टैंकरों से सेनिटाइजर और अन्य दवाओं के छिड़काव कर रहे हैं. ऐसे जांबाज सफाई कर्मचारियों का वार्ड विकास समिति के लोगों ने सम्मान किया, साथ ही शहर के वार्डों में साफ-सफाई कर रहे ऐसे कर्मचारियों का उत्साह वर्धन कर उन्हें फूल की माला पहनाकर सम्मान भी किया.