ETV Bharat / state

इटारसी में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने की कार्रवाई - 15 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई

इटारसी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन का लॉकडाउन किया गया है, फिर भी शनिवार सुबह से लेकर शाम तक लोग बेखौफ होकर वाहनों पर घूमते नजर आए. कहीं कहीं तो दुकानें भी खुली रहीं, जबकि कुछ व्यापारी आधी दुकान खोल कर सामान बेचते नजर आए.

Action against those who needlessly hang out in lockdown
लॉकडाउन के उल्लंघन पर उठक बैठक
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 9:45 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन का लॉकडाउन किया गया है, फिर भी शनिवार सुबह से लेकर शाम तक लोग बेखौफ होकर वाहनों पर घूमते नजर आए. कहीं कहीं तो दुकानें भी खुली रहीं, जबकि कुछ व्यापारी आधी दुकान खोल कर सामान बेचते नजर आए.

प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद जिले में शनिवार-रविवार को दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, पर इटारसी में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. अफसरों की टीम और पुलिस अधिकारी सुबह बाजार खुलने के टाइम से लेकर दोपहर तक लगातार घूमते रहे. साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन वाहन चालक बेखौफ होकर घरों से निकलकर घूमते दिखे. जिस पर पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को घर भेजा और कुछ से उठक-बैठक भी करवाई.

यातायात पुलिस ने इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों से जुर्माना वसूला और उनको यातायात नियमों का पालन करने संबंधी पाठ भी पढ़ाया. यातायात एस आई नागेश वर्मा ने बताया कि ओवरब्रिज पर ट्रैफिक की टीम ने 15 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 7,500 रूपए समन शुल्क भी वसूला है और लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी है.

इस दौरान तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने सब्जी मंडी क्षेत्र में एक हेयर कटिंग सैलून खुला पाया. जिसे आगामी आदेश तक सील कर दिया है, एसडीएम सतीश राय ने दुकान संचालक को नोटिस जारी कर कोरोना से संबंधित गाइड लाइन के उल्लंघन पर दुकान सील कर दुकान पर नोटिस चस्पा किया है.

होशंगाबाद। इटारसी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन का लॉकडाउन किया गया है, फिर भी शनिवार सुबह से लेकर शाम तक लोग बेखौफ होकर वाहनों पर घूमते नजर आए. कहीं कहीं तो दुकानें भी खुली रहीं, जबकि कुछ व्यापारी आधी दुकान खोल कर सामान बेचते नजर आए.

प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद जिले में शनिवार-रविवार को दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, पर इटारसी में लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. अफसरों की टीम और पुलिस अधिकारी सुबह बाजार खुलने के टाइम से लेकर दोपहर तक लगातार घूमते रहे. साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन वाहन चालक बेखौफ होकर घरों से निकलकर घूमते दिखे. जिस पर पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को घर भेजा और कुछ से उठक-बैठक भी करवाई.

यातायात पुलिस ने इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों से जुर्माना वसूला और उनको यातायात नियमों का पालन करने संबंधी पाठ भी पढ़ाया. यातायात एस आई नागेश वर्मा ने बताया कि ओवरब्रिज पर ट्रैफिक की टीम ने 15 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 7,500 रूपए समन शुल्क भी वसूला है और लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दी है.

इस दौरान तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने सब्जी मंडी क्षेत्र में एक हेयर कटिंग सैलून खुला पाया. जिसे आगामी आदेश तक सील कर दिया है, एसडीएम सतीश राय ने दुकान संचालक को नोटिस जारी कर कोरोना से संबंधित गाइड लाइन के उल्लंघन पर दुकान सील कर दुकान पर नोटिस चस्पा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.