होशंगाबाद। इटारसी से ग्वाल बाबा तक रेलवे की रोड खराब होने से आम और रेल कर्मचारियों को इस रोड से आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. इस रोड पर आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं, जिसके साथ ही वाहनों को नुकसान भी हो रहा है. महज दो से तीन किलोमीटर का यह रोड खराब होने से लोगों की खासी मुसीबत का सामना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस रोड से दर्जन भर के गांवों के लोगों का आना लगा रहता है, लेकिन रोड की हालत बद से बद्तर हो जाने से दुपहिया चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. रेलवे ने यहां रोड बनाया था लेकिन घटिया मटेरियल की वजह सड़क कुछ ही दिनों में खराब हो गई और जगह-जगह रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये और इन पर वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है. रोड को लेकर रेलवे यूनियन प्रर्दशन भी कर चुका है. रेलवे से रोड की स्वीकृति भी हो गई है, लेकिन रोड का काम कब शुरू होगा यह स्पष्ट नहीं है.
गत दिनों भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने कहा था कि 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तीन पुलिया से ग्वाल बाबा तक जर्जर हुए रोड की मरम्मत का कार्य किया जायेगा. लेकिन अभी तक इस रोड पर एक कार्य नहीं कराया गया है.