होशंगाबाद। राजगढ़ के ब्यावरा में कलेक्टर के खिलाफ किए जा रहे भाजपा आंदोलन में राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को JNU का वायरस बताया था. उस बयान पर पीसी शर्मा ने कटाक्ष करते हुए निधि निवेदिता को लक्ष्मीबाई का रूप बताते हुए उन्हें झांसी की रानी और इंदिरा गांधी वायरस बताया है.
राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को अधिक गर्मजोशी वाली महिला बताया जा रहा था. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें JNU की विचारधारा की महिला बताया था. जिस पर पीसी शर्मा ने बयान देते हुए. कहा कि राजगढ़ कलेक्टर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह स्वतंत्रता संग्राम में सहयोग करने वाली हैं. साथ ही उनमें इंदिरा गांधी के वायरस हैं, वो इंदिरा गांधी जो पाकिस्तान के दो टुकड़े करने की दम रखती थीं.
साथ ही ये अंग्रेजों के समय आजादी में लड़ाई नहीं लड़ीं, अंग्रेजों का साथ इन भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया है. कलेक्टर के साथ अभद्रता की और डिप्टी कलेक्टर की चोटी खींची ऐसे लोगों द्वारा ही अंग्रेजों का साथ दिया गया है.