ETV Bharat / state

राप्तीसागर एक्सप्रेस में अंडा-बिरयानी खाते ही दर्जनों यात्रियों की बिगड़ी तबीयत - doctor

राप्तीसागर एक्सप्रेस के पैंट्री कार में मिलने वाला अंडा-बिरयानी खाने से दो दर्जन से अधिक यात्री बीमार हो गये. बिरयानी खाते ही उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी.

यात्रियों का इलाज करते डॉक्टर
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Mar 15, 2019, 10:03 AM IST

होशंगाबाद। राप्तीसागर एक्सप्रेस के पैंट्री कार में मिलने वाला अंडा-बिरयानी खाने से दो दर्जन से अधिक यात्री बीमार हो गये. बिरयानी खाते ही उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी. तबियत बिगड़ती देख फूड पॉइजनिंग के शिकार यात्रियों ने रेलवे में शिकायत की. जिसके बाद उन्हें नागपुर, बैतूल फिर इटारसी में प्राथमिक उपचार दिया गया.

वीडियो


इससे पहले नागपुर स्टेशन पर अलर्ट कर दिया गया था कि कुछ यात्री बीमार हो गये हैं. त्रिवेंद्रम से गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस 5, 6, 11 में दर्जनों यात्री बीमार हुये थे. नागपुर से अलर्ट जारी होने के बाद इटारसी स्टेशन पर एसडीएम, एसडीओपी सहित रेलवे के डॉक्टर स्टेशन पर पहुंचे. जहां करीब एक घंटे तक बीमार यात्रियों का उपचार किया गया.


पीड़ित यात्रियों के अनुसार, बीती शाम उन्होंने ट्रेन के पैंट्री कार कोच में मिलने वाली अंडा-बिरयानी खाई थी. जिसके तुरंत बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगी, जिसकी जानकारी उन्होंने रेलवे को दी. इसके बाद नागपुर में उन्हें पहला उपचार दिया गया. फिर इटारसी में भी उनका इलाज किया गया. उधर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में बने खाने का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है.


नागपुर में भी मिल चुका है उपचार
राप्ती सागर एक्सप्रेस के यात्रियों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत नागपुर स्टेशन से पहले की थी. जिसके बाद नागपुर में भी उनका इलाज किया गया. फिर अमला, बैतूल के बाद अब इटारसी में भी उपचार दिया गया. कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने अंडा बिरयानी खायी थी, जिसके बाद से उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी.

होशंगाबाद। राप्तीसागर एक्सप्रेस के पैंट्री कार में मिलने वाला अंडा-बिरयानी खाने से दो दर्जन से अधिक यात्री बीमार हो गये. बिरयानी खाते ही उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी. तबियत बिगड़ती देख फूड पॉइजनिंग के शिकार यात्रियों ने रेलवे में शिकायत की. जिसके बाद उन्हें नागपुर, बैतूल फिर इटारसी में प्राथमिक उपचार दिया गया.

वीडियो


इससे पहले नागपुर स्टेशन पर अलर्ट कर दिया गया था कि कुछ यात्री बीमार हो गये हैं. त्रिवेंद्रम से गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच एस 5, 6, 11 में दर्जनों यात्री बीमार हुये थे. नागपुर से अलर्ट जारी होने के बाद इटारसी स्टेशन पर एसडीएम, एसडीओपी सहित रेलवे के डॉक्टर स्टेशन पर पहुंचे. जहां करीब एक घंटे तक बीमार यात्रियों का उपचार किया गया.


पीड़ित यात्रियों के अनुसार, बीती शाम उन्होंने ट्रेन के पैंट्री कार कोच में मिलने वाली अंडा-बिरयानी खाई थी. जिसके तुरंत बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगी, जिसकी जानकारी उन्होंने रेलवे को दी. इसके बाद नागपुर में उन्हें पहला उपचार दिया गया. फिर इटारसी में भी उनका इलाज किया गया. उधर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में बने खाने का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है.


नागपुर में भी मिल चुका है उपचार
राप्ती सागर एक्सप्रेस के यात्रियों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत नागपुर स्टेशन से पहले की थी. जिसके बाद नागपुर में भी उनका इलाज किया गया. फिर अमला, बैतूल के बाद अब इटारसी में भी उपचार दिया गया. कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्होंने अंडा बिरयानी खायी थी, जिसके बाद से उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी.

होशंगाबाद । 12512 त्रिवेंद्रम से चलकर गौरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस मे फ़ूड पॉईजनिग की घटना का मामला सामने आया है ट्रैन के कोच एस 5, 6,11 के यात्रियों ने उल्टी दस्त की शिकायत की है जिसके बाद नागपुर बैतूल आमला ईटारसी मे प्राथमिक उपचार दिया गया है नागपुर से ही अलर्ट जारी होते ही ईटारसी स्टेशन पर एसडीएम, एसडीओपी सहित होशंगाबाद,ईटारसी, रेलवे डॉक्टर स्टेशन पर पहुंच गये इस दौरान सभी हॉस्पिटल मे भी इमरजेंसी अलर्ट पर रखा गया लेकिन इस दौरान ट्रैन मे जहाँ अधिकांश पीड़ित आराम करते मिले। ईटारसी मे करीब ट्रैन को एक घंटे के करीब खड़ाकर कर जाँच के बाद ही रवाना किया गया है ।

कल शाम को खाई थी अंडा-ब्रियानी

पीड़ित यात्रियों के अनुसार कल रात चेन्नई के करीब ट्रैन के पैंटी कोच मे ही अंडा ब्रियानी बनाई गई थी जिसके बाद सुबहा से यात्रियों को उल्टी दस्त होने लगे जिसकी जनाकारी नागपुर मे लगी जहॉ से यात्रियों का उपचार शुरू किया गया । फिलहाल रेलवे प्रशासन ने ट्रेन मे बने खाना का शैम्पल ले लिया और यात्रियों को ट्रेन के खाना नही खानें की हिदायत दी गई है ।


नागपुर मे भी मिल चुका है उपचार

राप्तीसागर एक्सप्रेस के यात्रियों ने फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत नागपुर स्टेशन से पहले भी की थे जिसके बाद नागपुर मे भी इन यात्रियो को उपचार दिया गया था जिसके बाद अमला, बैतूल के बाद अब ईटारसी मे भी उपचार दिया जा रहा है । जानकारी के अनुसार टैन मे चेन्नई के आसपास यात्रियों ने खाना खाया था और कल रात से ही उलटी दस्त की  शिकायत मिल रही थी यात्रियों के अनुसार खाने मे ब्रियानी दी गई थी । जिसको खाकर ही तबियत खराब हुई थी ।
Last Updated : Mar 15, 2019, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.