ETV Bharat / state

गोदान एक्सप्रेस में हुआ ब्लैक आउट, 300 किलोमीटर अंधेरे में यात्रियों ने किया सफर - इटारसी जंक्शन

गोदान एक्सप्रेस के पॉवर यान में आई तकनीकी खराबी की वजह से तीन सौ किलोमीटर तक यात्रियों को अंधेरे में ही सफर करना पड़ा.

ट्रेन
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 10:17 PM IST

होशंगाबाद। गोदान एक्सप्रेस के पॉवर यान में आई तकनीकी खराबी की वजह से तीन सौ किलोमीटर तक यात्रियों को अंधेरे में ही सफर करना पड़ा. इटारसी जंक्शन पहुंचते ही यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया.


गोदान एक्सप्रेस का पावर यान में तकनीकी खराबी के चलते पावर जनरेट नहीं हो सका था. जबलपुर से निकलने के बाद ट्रेन का पावर यान फेल हो गया. जिससे ट्रेन के सभी कोच की बिजली गुल हो गई. ट्रैन में ब्लैक आउट हो गया, ट्रेन 300 किलोमीटर का सफर कर इटारसी पहुंची. जहां यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया.

गोदान एक्सप्रेस में हुआ ब्लैक आउट


ब्लैक आउट की जानकारी मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी पहले से ही स्टेशन पर मौजूद रहे. स्टेशन पर कर्मचारियों ने पावर की मरम्मत कर बिजली सप्लाई शुरू कर यात्रियों को राहत दी. जिसके चलते करीब ढाई घंटे की देरी के बाद ट्रेन को इटारसी से रवाना किया गया. ट्रेन के सभी कोच में पानी होने के बाद भी यात्री परेशान होते रहे. दरअसल नए एलएचवी कोच में पानी का टैंक नीचे होता है और मोटर की सहायता से पानी की सप्लाई होती है. पॉवर नहीं होने से मोटर नहीं चल पा रहे थे.


यही कारण है कि कोच में पानी सप्लाई नहीं हो पाई. सभी एसी कोच में एसी भी बंद हो गए थे. जिससे कोच के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान का कहना है कि पावर यान काम नहीं कर रहा था. मैसेज मिलने के बाद इटारसी में मरम्मत कर पावर की सप्लाई शुरू की गई. यात्रियों को समझाइश देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

होशंगाबाद। गोदान एक्सप्रेस के पॉवर यान में आई तकनीकी खराबी की वजह से तीन सौ किलोमीटर तक यात्रियों को अंधेरे में ही सफर करना पड़ा. इटारसी जंक्शन पहुंचते ही यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया.


गोदान एक्सप्रेस का पावर यान में तकनीकी खराबी के चलते पावर जनरेट नहीं हो सका था. जबलपुर से निकलने के बाद ट्रेन का पावर यान फेल हो गया. जिससे ट्रेन के सभी कोच की बिजली गुल हो गई. ट्रैन में ब्लैक आउट हो गया, ट्रेन 300 किलोमीटर का सफर कर इटारसी पहुंची. जहां यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया.

गोदान एक्सप्रेस में हुआ ब्लैक आउट


ब्लैक आउट की जानकारी मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी पहले से ही स्टेशन पर मौजूद रहे. स्टेशन पर कर्मचारियों ने पावर की मरम्मत कर बिजली सप्लाई शुरू कर यात्रियों को राहत दी. जिसके चलते करीब ढाई घंटे की देरी के बाद ट्रेन को इटारसी से रवाना किया गया. ट्रेन के सभी कोच में पानी होने के बाद भी यात्री परेशान होते रहे. दरअसल नए एलएचवी कोच में पानी का टैंक नीचे होता है और मोटर की सहायता से पानी की सप्लाई होती है. पॉवर नहीं होने से मोटर नहीं चल पा रहे थे.


यही कारण है कि कोच में पानी सप्लाई नहीं हो पाई. सभी एसी कोच में एसी भी बंद हो गए थे. जिससे कोच के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान का कहना है कि पावर यान काम नहीं कर रहा था. मैसेज मिलने के बाद इटारसी में मरम्मत कर पावर की सप्लाई शुरू की गई. यात्रियों को समझाइश देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

Intro:होशंगाबाद गोदान एक्सप्रेस जबलपुर से चली थी कि उसका जनरेटर कार बंद हो गया करीब 300 किलोमीटर की यह दूरी सभी यात्री अंधेरे में करते हुए इटारसी पहुंचे। इटारसी जंक्शन पहुंचने के बाद ट्रेन में सुधार किया गया करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना।Body:इटारसी। गोदान एक्सप्रेस का पावर यान में तकनीकी खराबी के चलते पावर जनरेट नहीं हो रहा था। जबलपुर से निकलने के बाद ट्रेन का पावर यान फेल हो गया जिससे ट्रेन के सभी कोच की बिजली गुल हो गई। ब्लेक आउट के साथ ही ट्रेन जंक्शन पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। प्रबंधन को इसके बारे में पहले से ही मैसेज मिल गया था। इस वजह से प्रबंधन के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। स्टेशन पर कर्मचारियों ने पावर की मरम्मत कर बिजली सप्लाई शुरू कर यात्रियों को राहत दी। इस वजह से करीब ढाई घंटे की देरी के बाद ट्रेन को इटारसी से रवाना किया गया।
पानी होने के बाद भी बंद हो गए नल
ट्रेन के सभी कोच में पानी था लेकिन यात्री फिर भी पानी के लिए परेशान होते रहे। दरअसल नए एलएचवी कोच में पानी का टैंक नीचे होता है और मोटर की सहायता से पानी की सप्लाई होती है। पावर नहीं होने से कोच की मोटर नहीं चल पा रही थी यही कारण है कि कोच में पानी सप्लाई नहीं हो पाया। सभी एसी कोच में एसी भी बंद पड़ गए जिससे कोच के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे
स्टेशन प्रबंधक राजीव चौहान ने बताया कि
टे्रन का पावर यान काम नहीं कर रहा था। मैसेज मिलने के बाद इटारसी में मरम्मत कर पावर की सप्लाई शुरू की गई। यात्रियों को समझाइश देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
Conclusion:करीब ढाई घंटे की देरी के बारे ट्राली जंक्शन से रवाना हुई गोदान एक्सप्रेस
300 किलोमीटर बिना बिजली की चलती रही ट्रेन
ट्रेन के सभी एसी कोच में बंद होने से यात्री हुए परेशान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.