ETV Bharat / state

रेलवे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, पार्सल कोच में बंद कर दिया दिव्यांग यात्री - passenger

रेलवे कर्मियों की लापरवाही के चलते एक दिव्यांग यात्री रातभर एसएलआर पार्सल कोच में कैद रहा. दिव्यांग को इलाहबाद उतरना था लेकिन नीद लगने की वजह से वह ट्रेन से उतर नहीं पाया. जिसके बाद उसे इटारसी रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.

पार्सल कोच में कैद दिव्यांग यात्री
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:20 PM IST

होशंगाबाद। रेलवे कर्मियों की लापरवाही का भुगतान एक दिव्यांग यात्री को भुगतना पड़ा. दिव्यांग यात्री को रातभर एक इंजन के बगल वाली एसएलआर पार्सल कोच में कैद होकर यात्रा करनी पड़ी. जबलपुर में शनिवार को जब दिव्यांग यात्री चिल्लाया तो किसी व्यक्ति ने दिव्यांग के चिल्लाने पर इसकी सूचना आरपीएफ को दी. लेकिन तब तक ट्रेन वहां से चल दी इसके बाद दिव्यांग यात्री को इटारसी रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ की मदद से सील तोड़कर बाहर निकाला गया.

पार्सल कोच में बंद कर दिया दिव्यांग यात्री

लखनऊ-यशंवतपुर एक्सप्रेस के पार्सल कोच में प्रतापगढ़ के रहने वाला पप्पू यूपी के प्रतापगढ़ से ट्रेन में चढ़ा था. यात्री ने बताया कि उसे रात 1.30 बजे इलाहबाद उतरना था. लेकिन उसकी नींद लग गई. जब उसकी नींद सुबह खुली तो उसने अपने आप को पार्सल कोच में बंद पाया. इस दौरान दिव्यांग यात्री ने बाहर निकालने के लिए अंदर से दरवाजा खोलने का प्रयास किया. लेकिन वह दरवाजा खोलने में नाकाम साबित हुआ.

इसके बाद जब वह भीतर से ही चिल्लाया तब तक ट्रेन जबलपुर पार चुकी थी. दिव्यांग की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर खड़े अन्य यात्रियों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी, तो इसकी सूचना जबलपुर आरपीएफ को सूचना दी. जिसके बाद इटारसी आरपीएफ स्टाफ ने दिव्यांग को पार्सल डिब्बे से बाहर निकाला.

इस दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पार्सल कोच का दरवाजे पर बाकायदा सील तोड़कर खोला गया और दिव्यांग यात्री को पप्पू को उतारा गया. उसे थाने लाकर पूछताछ की गई.आरपीएफ ने यात्री को खाना खिलाकर वापस दूसरी ट्रेन से रवाना कर दिया है.

होशंगाबाद। रेलवे कर्मियों की लापरवाही का भुगतान एक दिव्यांग यात्री को भुगतना पड़ा. दिव्यांग यात्री को रातभर एक इंजन के बगल वाली एसएलआर पार्सल कोच में कैद होकर यात्रा करनी पड़ी. जबलपुर में शनिवार को जब दिव्यांग यात्री चिल्लाया तो किसी व्यक्ति ने दिव्यांग के चिल्लाने पर इसकी सूचना आरपीएफ को दी. लेकिन तब तक ट्रेन वहां से चल दी इसके बाद दिव्यांग यात्री को इटारसी रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ की मदद से सील तोड़कर बाहर निकाला गया.

पार्सल कोच में बंद कर दिया दिव्यांग यात्री

लखनऊ-यशंवतपुर एक्सप्रेस के पार्सल कोच में प्रतापगढ़ के रहने वाला पप्पू यूपी के प्रतापगढ़ से ट्रेन में चढ़ा था. यात्री ने बताया कि उसे रात 1.30 बजे इलाहबाद उतरना था. लेकिन उसकी नींद लग गई. जब उसकी नींद सुबह खुली तो उसने अपने आप को पार्सल कोच में बंद पाया. इस दौरान दिव्यांग यात्री ने बाहर निकालने के लिए अंदर से दरवाजा खोलने का प्रयास किया. लेकिन वह दरवाजा खोलने में नाकाम साबित हुआ.

इसके बाद जब वह भीतर से ही चिल्लाया तब तक ट्रेन जबलपुर पार चुकी थी. दिव्यांग की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर खड़े अन्य यात्रियों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी, तो इसकी सूचना जबलपुर आरपीएफ को सूचना दी. जिसके बाद इटारसी आरपीएफ स्टाफ ने दिव्यांग को पार्सल डिब्बे से बाहर निकाला.

इस दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद पार्सल कोच का दरवाजे पर बाकायदा सील तोड़कर खोला गया और दिव्यांग यात्री को पप्पू को उतारा गया. उसे थाने लाकर पूछताछ की गई.आरपीएफ ने यात्री को खाना खिलाकर वापस दूसरी ट्रेन से रवाना कर दिया है.

Intro:
होशंगाबाद। रेलवे कर्मियों की लापरवाही से विकलांग यात्री को रातभर इंजन के बगल वाली एसएलआर पार्सल कोच में कैद होकर रातभर यात्रा करनी पड़ी। उक्त यात्री जब जबलपुर में शनिवार सुबह जब भीतर से चिल्लाया, तो किसी ने सुनी और आरपीएफ को खबर की, लेकिन तब तक ट्रेन वहां से चल पड़ी थी। इटारसी रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ को एसएलआर में किसी संदिग्ध के होने की खबर मिली, जिसके बाद ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर सील तोड़कर यात्री को निकालनी पड़ी।
Body:वीओ 1
लखनऊ- यशंवतपुर एक्सप्रेस के पार्सल कोच में प्रतापगढ़ निवासी यात्री पप्पू कल रात 11.15 बजे प्रतापगढ़ से चढ़ा था। यात्री के अनुसार उसे रात्रि 1.30 बजे इलाहबाद उतरना था। पर उसकी नींद लग गई, तो वह सो गया। जब उसकी नींद सुबह खुली, तो अपने आप को बंद पाया। अंदर से दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन नहीं खुला। अंत में वह भीतर से ही चिल्लाने लगा। इस बीच ट्रेन जबलपुर से सुबह 8 बजे चल चुकी थी। प्लेटफार्म पर खड़े अन्य यात्रियों ने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी, तो जबलपुर आरपीएफ को सूचना दी। जिसके बाद इटारसी आरपीएफ को सूचना मिली।
इटारसी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पार्सल कोच का दरवाजे पर बाकायदा सील मिली। सील तोड़कर दरवाजा खोलकर उक्त यात्री पप्पू को उतारा गया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। आरपीएफ ने यात्री को खाना खिलाकर वापस दूसरी ट्रेन से रवाना किया।
बाईट विकलांग यात्री पप्पूConclusion:रेलवे की बड़ी लापरवाही, विकलांग यात्री को पार्सल कोच में कर दिया सील
- इटारसी में आरपीएफ ने सील तोड़वाकर यात्री को बाहर निकाला, 12 घंटे बंद रहकर करता रहा सफर।
- सतना रेलवे स्टेशन पर पार्सल कोच में किया गया सील
- दरवाजा खोलने पर कोच के अंदर बैठा मिला विकलांग यात्री
Last Updated : Oct 19, 2019, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.