होशंगाबाद। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से मध्यप्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. इसी के चलते नर्मदांचल में भी शीतलहर का असर देखा जा रहा है. प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान बुधवार को 2.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. जो कि इस सीजन के सबसे ठंडा दिन रहा. आज गुरुवार का तापमान 9.4 डिग्री रहा. बुधवार की अपेक्षा तापमान में वृद्धि हुई है.
पढ़ें : MP WEATHER: मध्यप्रदेश में मौसम का हाल, तापमान की स्थिति
बुधवार को भी दिनभर शहर में ठंड का असर देखने को मिला. जिसके कारण धुन्ध बनी रही. होशंगाबाद के तापमान में भी 11.1 डिग्री रहा. वहीं मौसम विभाग के अनुसार तापमान में अभी और गिरावट आएगी. इसके बाद हल्के बादल छा सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं लगभग तीन दिन पहले तक ठंड का असर देखने को नहीं मिल रहा था. मंगलवार देर रात से आये मौसम में बदलाव के कारण आम जन को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. होशंगाबाद में नगर पालिका की ओर से हर साल ठंड से बचने के लिए जगह जगह अलाव जलाए जाते थे. बाहरी लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सके लेकिन इस वर्ष आग की व्यवस्था नही की गई.