होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. मरीजों को दवा और ऑक्सीजन की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है. करीब सात माह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबाई के मोहासा इंडस्ट्रियल पार्क में ऑक्सीजन प्लांट लगाकर प्रदेश वासियों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाने की बात कही थी.
125 करोड़ रुपये का निवेश
वहीं ऑक्सीजन प्लांट की बात की जाए, तो सात माह पूर्व अक्टूबर माह में राज्य सरकार द्वारा मोहासा में आइनॉक्स कंपनी को 11 एकड़ जमीन 99 सालों की लीज पर दी गई. ऑक्सीजन की फर्म आइनॉक्स करीब 125 करोड़ रुपये का निवेश कर लगभग 200 टन ऑक्सीजन उत्पाद करेगी.
ऑक्सीजन की कमी, दिन रात भटक रहे अस्पताल संचालक, पूरी नहीं हो रही डिमांड
जहां प्रदेश कोरोना संक्रमण से लड़ रहा है. वहीं संक्रमितों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है. मुहांसा ऑक्सीजन प्लांट की अगर बात की जाए, तो कंपनी ने अभी काम ही शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने मोहासा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा सात माह पहले की थी. प्लांट निर्माण के लिए 24 दिसंबर को ही भूमि पूजन हो गया था. इस प्लांट में मेडिकल ऑक्सीजन 150 टन प्रतिदिन, नाइट्रोजन गैस 54 मीट्रिक टन प्रतिदिन, आर्गन गैस 6 मीट्रिक टन प्रतिदिन उत्पादन होना है.