होशंगाबाद। प्याज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग प्याज को लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाकर और फिल्मी एक्टरों के डॉयलॉग्स के साथ उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. दरअसल फिलहाल प्याज बेहद महंगा हो गया है, जिसे लेकर लोग तंज कस रहे हैं.
अमिताभ बच्चन, राजकुमार, प्राण और कई एक्टरों डायलॉग इन दिनों प्याज के बढ़ते दाम को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं. बता दें कि प्याज के दाम 60 से लेकर 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है.