होशंगाबाद। सोहागपुर तहसील के पास सेमरी हरचंद के नजदीक भारी बारिश में ट्रक और मेटाडोर की आमने सामने जोरदार भिडंत हो गई. हादसे में मेटाडोर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई है.
जिले के सोहागपुर ब्लॉक के ग्राम सेमरी हरचंद के पास आज सुबह बाइक चालक को बचाने के प्रयास में ट्रक और मेटाडोर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद जहां मेटाडोर सड़क के नीचे जा गिरी तो वहीं ट्रक भी पुलिया से नीचे गिर गया. हादसे में मेटाडोर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक ट्रक होशंगाबाद से पिपरिया की ओर जा रहा था तो वहीं मेटाडोर पिपरिया से होशंगाबाद की ओर जा रहा था तभी सेमरी हरचंद के पास दोनों की टक्कर आमने सामने से हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक, क्लीनर के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका के चलते क्रेन को बुलाया गया, जिसके बाद क्लीनर का शव निकाला गया है. मेटाडोर के ड्राइवर और क्लीनर को डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.