होशंगाबाद/बैतूल। होशंगाबाद जिला अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी की मौत के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है, जिसका खुलासा बैतूल पुलिस ने किया है, जिसमें खुलासा हुआ कि जिला अस्पताल में पदस्थ पति की मौत वहीं नर्स पोस्ट पर काम करने वाली उसकी पत्नी ने कराई है. होशंगाबाद जिला अस्पताल के आयुष विभाग में पदस्थ मृतक की शादी 14 साल पहले बैतूल के चिचौली थाना क्षेत्र की युवती से हुआ था. उसकी पत्नी भी होशंगाबाद जिला अस्पताल में नर्स के पद पर पदस्थ है.
शादी के बाद से दोनों के बीच अक्सर संबंधों को लेकर तकरार होती रहती थी, संतुलाल को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसे लेकर लगातार वो उसे प्रताड़ित करता था. कुछ दिनों पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी, जहां उसने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और डेढ़ लाख रूपए में चार किराये के हत्यारों को अपने पति की हत्या करने की सुपारी दी. जिसके बाद 29 जून को उसकी गला घोंटकर हत्या कर लाश जंगल में फेंक दी गई.
पत्नी ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
अपना गुनाह छिपाने के लिए पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट चिचोली थाने में दर्ज कराई. जब पुलिस उसके पति की तलाश कर रही थी, इसी दौरान 10 जुलाई को पुलिस को कोलगांव के जंगल में एक सड़ी लाश मिली. गुमशुदगी के आधार पर लाश की जब शिनाख्त करवाई गई तो मृतक के भाई ने कपड़ों और हुलिए के आधार पर अपने भाई की पहचान कर ली. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की तो शक की सूई उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगी. इस बीच पुलिस को मुखबिरों के जरिए घटना में शामिल एक अन्य आरोपी के संदिग्ध होने की सूचना मिली. जब इस आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई तो वारदात की पूरी परत खुलकर सामने आ गई.