होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है. ऐसे में श्रेया पैथोलॉजी में हो रहे नियमों के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है.
सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ डॉ. दिनेश कौशल ने पैथोलॉजी के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नोटिस में पूछा गया है कि संस्था में किसकी अनुमति से कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है. इसके अलावा जांच कि दर को लेकर भी सवाल पूछा गया है.
टीकाकरण महोत्सव! कोरोना खौफ के बीच बिना टीका लगवाये मायूस लौटे लोग
तय राशि से अधिक में की जा रही थी जांच
दरअसल, श्रेया पैथोलॉजी पर कोरोना संक्रमण की जांच 1960 रुपए में की जा रही है. वहीं, मुख्यमंत्री द्वारा आरटीपीसीआर की जांच के लिए 700 रुपए, जबकि रैपिड टेस्ट के लिए 300 रुपए की अधिकतम राशि लेने का आदेश दिया है. इस मामले को लेकर एक शिकायत सीएमएचओ को की गई थी. फिलहाल, सीएमएचओ ने पैथोलॉजी संचालक को नोटिस जारी कर दिया है.