होशंगाबाद। रेलवे मंत्रालय एक जून से करीबन 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू कर रहा है. इसमें से करीबन 70 जोड़ी ट्रेनें जबलपुर और भोपाल तरफ से आएंगी, जोकि इटारसी स्टेशन पर कुछ देर रूकेंगी. ऐसे में यात्रियों की आवाजाही बढ़ेगी. ट्रेनें शुरू होने में 48 घंटे शेष हैं, पर स्थानीय रेल प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं. यहां तक कि तय गाइडलाइंस का पालन करने की तैयारी भी नहीं की गई है. जबकि मंडल के भोपाल, बीना, जबलपुर स्टेशनों पर पूरी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं.
रेलवे कर रहा टिकिट की ऑनलाइन बुकिंग
इटारसी भोपाल मंडल का सबसे बड़ा जंक्शन है. आम दिनों में यहां रोजाना 200 ट्रेनों की आवाजाही के बीच 10 हजार यात्री आते हैं. चूंकि कोरोना के कारण लगे 65 दिन के लॉकडाउन के बाद पहली बार बड़ी संख्या में ट्रेनें शुरू हो रही है, इसके लिए रेलवे टिकट केवल ऑनलाइन बुकिंग कर रहा है. इटारसी से भी अभी तक लगभग 700 से अधिक टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. वहीं इटारसी आकर रुकने वाली ट्रेनों से भी रोज करीबन 500 यात्रियों के आने की संभावना है.
इटारसी हुआ कोरोना मुक्त
इटारसी हाल ही में कोरोना से मुक्त हुआ है. ऐसे में आगे कोरोना को वापस फैलने से रोकने के लिए स्थानीय रेल प्रबंधन को यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेटिंग में मेंटनेन करने आदि गाइडलाइंस का पालन करने को कहा गया है, लेकिन अभी तक कोई तैयारियां नहीं की गई है. वहीं इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि यात्री का मेडिकल स्कीनिंग करने का काम स्थानीय प्रशासन का है. बाकी प्लेटफार्म पर यात्रियों के प्रवेश या बाहर निकलने के साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन स्थानीय रेल प्रशासन करेगी.
स्टेशन पर रहेगी जवानों की तैनाती
रेलवे की आरपीएफ और जीआरपी ने एक जून से आने वाली ट्रेनों से पहले से ही अपनी तैयारी कर ली है. आरपीएफ के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म पर आने वाले सीढिय़ों, एक्सलेटर तथा 12 बंगला के पास प्रवेश द्वार पर जवानों की तैनाती रहेगी. केवल सफर करने वाले यात्रियों के टिकट देखकर ही स्टेशन पर प्रवेश करने देंगे.
गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य
देवेंद्र कुमार ने बताया कि इटारसी के स्टेशन कई जगह से खुले हैं. इसलिए उक्त पाइंटों पर भी जवानों की तैनाती रहेगी, ताकि कोई भी यात्री प्लेटफार्म पर सीधे न आ सके. एक जून से 100 जोड़ी ट्रेनें शुरू हो रही हैं. कुछ ट्रेनें भोपाल, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगीं, दोनों जगह स्टॉपेज भी रहेगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन स्थानीय स्टेशन प्रबंधन को कराना अनिवार्य है. इस संबंध में सभी प्रबंधकों को दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं.