होशंगाबाद। इटारसी में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आज इटारसी में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सभी को इटारसी और पवारखेड़ा कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.
पुलिस विभाग से भी एक कोरोना मरीज सामने आया है, जबकि एक नगर पालिका का कर्मचारी भी मरीजों में शामिल है. नए मरीजों में शामिल आठ लोगों की जानकारी मिल रही है, जबकि एक को फोन नंबर बंद है और उसकी लोकेशन का पता नहीं चल रहा है. उसके नाम के आगे केवल हरिजन काॅलोनी लिखा है.
मिली जानकारी के अनुसार आज जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें रॉयल इस्टेट कॉलोनी से दो, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, न्यास कालोनी, साईंनाथ बेकरी क्षेत्र बंगलिया, नई गरीबी लाइन, वार्ड नंबर 14 और 11 वी लाइन के एक-एक पॉजिटिव मरीज हैं.
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि चार मरीज पहले से भोपाल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि आज दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया है.