होशंगाबाद। जिले में 10 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिसमें सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अपर कमिश्नर, अपर कलेक्टर समेत कई मतदाता मौजूद रहे.
अपर कमिश्नर आशाकत तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन की शुरूआत 25 जनवरी 1950 से की गई थी. जिसके बाद से विभिन्न राज्यों का चुनाव के संपन्न कराया जा रहा है. वहीं मतदाता दिवस कार्यक्रम सन् 2010 से लगातार मनाया जा रहा है.