नर्मदापुरम। कांग्रेस के प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने सत्ता को लेकर बेतुका बयान दिया है. जिसको लेकर सियासत भी गरमाने लगी है. बुधवार को आमसभा के दौरान इटारसी के जस्तम चौक पर प्रदेश सचिव पुष्पराज पटेल ने सत्ता को लेकर कुछ अर्मयादित शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अश्लील पार्टी भी कहा है. (congress leader on bpj) (narmadapuram political news) (congress leader controversial statement)
अतिक्रमण की कार्रवाई का किया विरोध: जयस्तंभ चौक पर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन और भारतीय जनता पार्टी की बदलापुर की राजनीति और बढ़ती आपराधिक गतिविधियों, भू माफियाओं सहित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आम सभा का आयोजन किया गया था. आम सभा रात 8 बजे तक चली, जिसमें कांग्रेस के वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक सहित एसडीएम, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया. साथ ही अतिक्रमण की कार्रवाई जो कांग्रेस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीलम गांधी के परिवार सहित सोनासांवरी की पूर्व सरपंच प्रीति पटेल के खिलाफ हुई, उसे बेबुनियाद बताया. इस दौरान आम सभा में वक्ताओं ने विधायक सहित प्रशासनिक अमले को आड़े हाथों लिया.
बीजेपी का बताया बलात्कारियों की पार्टी: आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव व पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल ने तो सत्ता की बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि पहले 60-62 साल सत्ता हमारे तरफ नाची, तो 10-12 साल दूसरे के दरवाजे पर नाची. उन्होंने विधायक को जनता का पोस्टमैन कहा. वहीं उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अश्लील पार्टी है. उन्होंने खुले मंच से कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ बलात्कार किए जा रहे हैं. इसके उदाहरण भी उन्होंने आम सभा में खुले मंच से लोग के बीच साझा किए. रात 8 बजे तक चली इस आम सभा में कांग्रेस के नेता मुकेश गांधी, प्रवीण गांधी, कर्मवीर गांधी और अनिल गांधी के यहां हुई अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर विधायक, एसडीएम, मदन सिंह रघुवंशी एसडीओपी और पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका अमले पर भी निशाना साधा. सभा को संबोधित करते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला. आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में बदलापुर की राजनीति चल रही है, कांग्रेस पार्टी का दमन करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. (congress leader on bpj) (narmadapuram political news) (congress leader controversial statement) (congress state secretary Pushpraj Patel statement )