नर्मदापुरम। रेलवे जंक्शन इटारसी और गुर्रा स्टेशन के बीच भीषण गर्मी की वजह से पटरी टेढ़ी होने का मामला सामने आया है. जिसकी वजह से अप लाइन से आने वाली ट्रेनों को छोटे रेलवे स्टेशनों पर रोका गया. स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि "गर्मी की वजह से रेलवे पटरी टेढ़ी-मेढ़ी हो गई. घटना सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस इस रेलवे ट्रैक जो बंद हो गया था उसे फिर से शुरू किया गया.
भीषण गर्मी का असर: दरअसल, भीषण गर्मी का असर अब रेलवे पटरी पर भी देखने को मिल रहा है. जबलपुर-इटारसी रेलखंड पर गुर्रा और इटारसी के मध्य रेल लाइन की पटरियां गर्मी की वजह से फैली हैं. अप रेलवे लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग 10:10 पर गुर्रा और इटारसी के बीच में लाइन टेढ़ी-मेढ़ी हो गईं. घटना की जानकारी लगने के बाद रेलवे प्रशासन ने तुरंत ही सुधार कार्य शुरू किया. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस रेलवे ट्रैक को शुरू किया गया. रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले रेल कर्मचारियों ने जब रेल पटरी को देखा तो उन्होंने रेलवे ट्रैक पर डेंजर बोर्ड लगा दिया.
ये खबरें भी पढ़ें ... |
3 घंटे तक बाधित रहा ट्रैफिक: भुसावल से जबलपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने समझदारी का परिचय देते हुए मालगाड़ी को रोककर संबंधित रेल विभाग को स्थिति से अवगत कराया. जिसके बाद इस ट्रैक पर रेल यातायात रोक दिया गया है. कुछ ट्रेनों यात्री और मालगाड़ी को गुर्रा, सोनतलाई, बागरा तवा, गुरमखेड़ी स्टेशनों पर रोका गया है. रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची करीब 3 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टेढ़ी-मेढ़ी पटरियों को दुरुस्त किया गया. सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि "पटरी टेढ़ी-मेढ़ी कैसे हुई जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल टेंपरेचर भी इतना नहीं है जिसके कारण यह पटरी टेढ़ी-मेढ़ी हो जाए. यह ट्रैक शुरू हो गया है कम स्पीड से ट्रेनों को निकाल रहे हैं.