नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है. वायरल वीडियो में मुर्गा पार्टी चल रही है. दाल-बाटी बनाते हुए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के के वनकर्मी दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के रोरी घाट का बताया जा रहा है. ये स्थान प्रतिबंधात्मक होने के बावजूद पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक विजय शाह नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बता दें कि पूर्व मंत्री विजय शाह इस बार भी मंत्रिमंडल में शामिल होने के दावेदार हैं. क्योंकि आदिवासी वर्ग से वह प्रमुख चेहरा माने जाते हैं. Former minister Vijay Shah murga party
पूर्व मंत्री के दो वीडियो वायरल : पूर्व मंत्री विजय शाह की मुर्गा पार्टी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो 1.58 मिनट का है. वीडियो के शुरुआत में पहाड़ी पर प्रायवेट लग्जरी कारें दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में 3 से 4 लोग खुले में कच्चे चूल्हे पर भरता एवं चिकन एवं बाटी बनाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक विजय शाह की आवाज सुनाई दे रही. वह पूछ रहे हैं कि क्या-क्या बना है. इस पर खाना बनाने वाले बोल रहे हैं कि चिकन व भरता बन चुका है. इसके बाद बीजेपी विधायक बोल रहे कि सही पिकनिक तो आज है. Former minister Vijay Shah murga party
वीडियो में कमेंट्री भी कर रहे विजय शाह : सोशल मीडिया पर दूसरे वायरल वीडियो में पूर्व वन मंत्री व भाजपा के विधायक विजय की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में सुना जा सकता है कि वह बोल रहे हैं कि सतपुड़ा के जंगलों में पहली बार सबसे ऊंची चोटी में से करीब 4 हजार फीट की ऊंचाई पर आप देख रहे हैं ये संदर नजारा, सरपीले जंगली रास्ते के बीच हम आपको ये दिखा रहे हैं. वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जहां पर हम हैं, वह फॉरेस्ट का वाच टॉवर है. Former minister Vijay Shah murga party
ALSO READ: |
दोस्त के साथ जंगल में पार्टी : वीडियो में एक और शख्स दिखाई दे रहा है. वह उस व्यक्ति का नाम लेते दिखाई दे रहे है, तहशिम भाई कहां जा रहे हो. उनके साथ वाला व्यक्ति बोल रहा है कि अति सुंदर, खूबसूरत नजारा है. आज हमने यहां एक्सपेंसिव लंच किया. दाल बाटी शानदार बनी है. इस मामले को लेकर जब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका सुबह से मोबाइल बंद है. वह कार्यालय में भी उपस्थित नहीं मिले. Former minister Vijay Shah murga party