ETV Bharat / state

Narmadapuram News: इटारसी नगर पालिका के जलकार्य विभाग को कुंभकर्णीय नींद से जगाने के लिए कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, पार्षद ने लगाए ये आरोप - Madhya Pradesh News

इटारसी नगर पालिका के जल कार्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को कुंभकर्णीय नींद से उठाने के लिए कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पार्षद अमित कापरे ने जल कार्य विभाग पर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है.

Narmadapuram News
जल कार्य विभाग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 8:09 PM IST

जल कार्य विभाग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

नर्मदापुरम। इटारसी नगर पालिका के जल कार्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन किया. कर्मचारी और अधिकारियों को कुंभकर्णीय नींद से उठाने के लिए कांग्रेस पार्षद फल, व्यंजन, जलेबी, लोबान, ढोल नगाड़े लेकर कार्यालय पर पहुंचे. कार्यालय के द्वार पर पहुंचकर प्रतीकात्मक रूप से व्यंजनों की थालियां कार्यालय के द्वार पर सजाई गईं. इसके बाद नगाड़े बजाए गए. ये प्रदर्शन पार्षद अमित कापरे के नेतृत्व में किया गया. वहीं, पार्षद जो बैनर लेकर चल रहे थे, उस पर लिखा था हमारे यहां सभी प्रकार के बेवकूफ बनाए जाते हैं.

अमित कापरे ने जल कार्य विभाग पर लगाए आरोपः प्रदर्शन के बाद पार्षद अमित कापरे ने जल कार्य विभाग पर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''नल की टोटी बदलना या पाइपलाइन लीकेज जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को सुधारने के लिए हर बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष तक को फोन करना पड़ जाता है, जबकि एक पार्षद होने के नाते समस्या जानकर जल विभाग के फ्रंटलाइन ऑफिसर या वर्कर ही इस काम को मुस्तैदी से कर सकते हैं. वहीं, समस्याओं की शिकायत करने के बाद भी इनका निराकरण हफ्तों-हफ्तों नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, ''वार्डों में बेतरतीब तरीके से जगह-जगह पाइपलाइन बिछा दी गई है, जिसके कारण कॉलोनियों के अंत में पानी नहीं पहुंच पाता. सड़कों के ऊपर पाइप लाइन है जिससे भारी वाहनों के चलते बार-बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है. नगर पालिका में सुनने वाला कोई नहीं है.

वहीं, कापरे ने बताया, ''बारिश के पूर्व इस आशय का एक पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी सौंपा गया था, जिसमें मेरे द्वारा चेतावनी दी गई थी कि गर्मी में शहर त्राहि-त्राहि करेगा और वही हो रहा है. लोगों की दो बाल्टी पानी के लिए पार्षद खुद अपना पसीना बहा रहे हैं."

ये भी पढ़ें :-

ये रहे उपस्थितः इस प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेष मेहरा, कांग्रेस पार्षद दल में अंजलि प्रमोद कलोसिया, संजय ठाकुर, राहुल वर्मा, मनीष चौधरी, मोनी चंद्रवंशी, अभिषेक साहू, अभिषेक ओझा, जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष किशन सिंह मंटू, वार्ड 16 अध्यक्ष अंकित वर्मा, राहुल भाट, कुलदीप तिवारी, पप्पी कलोसिया, बिट्टू दुंदुभी, मंडलम अध्यक्ष देवी मालवीय सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

जल कार्य विभाग के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

नर्मदापुरम। इटारसी नगर पालिका के जल कार्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन किया. कर्मचारी और अधिकारियों को कुंभकर्णीय नींद से उठाने के लिए कांग्रेस पार्षद फल, व्यंजन, जलेबी, लोबान, ढोल नगाड़े लेकर कार्यालय पर पहुंचे. कार्यालय के द्वार पर पहुंचकर प्रतीकात्मक रूप से व्यंजनों की थालियां कार्यालय के द्वार पर सजाई गईं. इसके बाद नगाड़े बजाए गए. ये प्रदर्शन पार्षद अमित कापरे के नेतृत्व में किया गया. वहीं, पार्षद जो बैनर लेकर चल रहे थे, उस पर लिखा था हमारे यहां सभी प्रकार के बेवकूफ बनाए जाते हैं.

अमित कापरे ने जल कार्य विभाग पर लगाए आरोपः प्रदर्शन के बाद पार्षद अमित कापरे ने जल कार्य विभाग पर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''नल की टोटी बदलना या पाइपलाइन लीकेज जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को सुधारने के लिए हर बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष तक को फोन करना पड़ जाता है, जबकि एक पार्षद होने के नाते समस्या जानकर जल विभाग के फ्रंटलाइन ऑफिसर या वर्कर ही इस काम को मुस्तैदी से कर सकते हैं. वहीं, समस्याओं की शिकायत करने के बाद भी इनका निराकरण हफ्तों-हफ्तों नहीं हो पाता. उन्होंने कहा, ''वार्डों में बेतरतीब तरीके से जगह-जगह पाइपलाइन बिछा दी गई है, जिसके कारण कॉलोनियों के अंत में पानी नहीं पहुंच पाता. सड़कों के ऊपर पाइप लाइन है जिससे भारी वाहनों के चलते बार-बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है. नगर पालिका में सुनने वाला कोई नहीं है.

वहीं, कापरे ने बताया, ''बारिश के पूर्व इस आशय का एक पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी सौंपा गया था, जिसमें मेरे द्वारा चेतावनी दी गई थी कि गर्मी में शहर त्राहि-त्राहि करेगा और वही हो रहा है. लोगों की दो बाल्टी पानी के लिए पार्षद खुद अपना पसीना बहा रहे हैं."

ये भी पढ़ें :-

ये रहे उपस्थितः इस प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेष मेहरा, कांग्रेस पार्षद दल में अंजलि प्रमोद कलोसिया, संजय ठाकुर, राहुल वर्मा, मनीष चौधरी, मोनी चंद्रवंशी, अभिषेक साहू, अभिषेक ओझा, जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष किशन सिंह मंटू, वार्ड 16 अध्यक्ष अंकित वर्मा, राहुल भाट, कुलदीप तिवारी, पप्पी कलोसिया, बिट्टू दुंदुभी, मंडलम अध्यक्ष देवी मालवीय सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 6, 2023, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.