ETV Bharat / state

जमानत खारिज होने की खबर मिलते ही कोर्ट से भागे घोटाले के 2 आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस की 3 टीमें

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:28 PM IST

बुधवार को लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले के 2 आरोपी जमानत खारिज होने पर जिला न्यायालय से फरार हो गए. पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमों को गठन किया. इस मामले को लेकर SDOP पराग सैनी ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है.

Narmadapuram News
जमानत खारिज होने पर कोर्ट से भागे 2 आरोपी
जमानत खारिज होने पर कोर्ट से भागे 2 आरोपी

नर्मदापुरम। जिला न्यायालय परिसर में स्थित प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की कोर्ट के कठघरे में पेशी के लिए आए 2 आरोपी जमानत खारिज होने की जानकारी लगते ही चंपत हो गई. लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. जैसे ही आरोपियों को जानकारी लगी कि धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी है दोनों ही न्यायिक अभिरक्षा से भाग गए. इस मामले में पुलिस ने कोतवाली थाने में आरोपी अनिल डेरिया और अशोक व्यास नाम के 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और दबिश दे रही हैं.

अनाज की धोखाधड़ी पर किया था केसः पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी किसान प्रदीप मीणा, निवासी माखननगर की ओर से करीब 3 साल पहले कोरोना काल के समय कंप्लेन आई थी. शिकायत के मुताबिक करीब 648 क्विंटल अनाज माखन नगर थाना क्षेत्र स्थित बागरा रोड के अनिल डेरिया के वेयरहाउस में रखा हुआ था. इसके दस्तावेज अनाज रखने वाले किसान के पास जमा हुआ था. जब लॉकडाउन के बाद किसान प्रदीप मीणा अपना अनाज वेयरहाउस से निकालने के लिए पहुंचा तो वेयर हाउस के मुनीम अशोक व्यास और संचालक अनिल डेरिया ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि यहां उनका अनाज नहीं रखा है. अलग-अलग बहाना बनाकर वो किसान को टरकाते रहे. आखिर में परेशान होकर किसान ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.

जमानत खारिज होने पर भागे आरोपीः शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने वेयरहाउस के संचालक अनिल डेरिया और मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला और साथ ही अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया. बाद में वेयर हाउस संचालक एवं मुनीम दोनों को नोटिस पर छोड़ दिया गया, जिनका गुरुवार को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अनुभूति गुप्ता की कोर्ट में चालान पेश किया गया था. इसके बाद आरोपियों को जैसे ही जमानत खारिज होने की जानकारी लगी तो दोनों न्यायालय के कठघरे से रफुचक्कर हो गए.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

फरार आरोपी की तलाश में 3 टीमें गठितः मामले को लेकर एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि न्यायालय परिसर से भागे दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से इस मामले में तीन टीमें बनाई गई हैं, जो आरोपियों को अलग-अलग क्षेत्रों में तलाश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

जमानत खारिज होने पर कोर्ट से भागे 2 आरोपी

नर्मदापुरम। जिला न्यायालय परिसर में स्थित प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की कोर्ट के कठघरे में पेशी के लिए आए 2 आरोपी जमानत खारिज होने की जानकारी लगते ही चंपत हो गई. लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. जैसे ही आरोपियों को जानकारी लगी कि धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी है दोनों ही न्यायिक अभिरक्षा से भाग गए. इस मामले में पुलिस ने कोतवाली थाने में आरोपी अनिल डेरिया और अशोक व्यास नाम के 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और दबिश दे रही हैं.

अनाज की धोखाधड़ी पर किया था केसः पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी किसान प्रदीप मीणा, निवासी माखननगर की ओर से करीब 3 साल पहले कोरोना काल के समय कंप्लेन आई थी. शिकायत के मुताबिक करीब 648 क्विंटल अनाज माखन नगर थाना क्षेत्र स्थित बागरा रोड के अनिल डेरिया के वेयरहाउस में रखा हुआ था. इसके दस्तावेज अनाज रखने वाले किसान के पास जमा हुआ था. जब लॉकडाउन के बाद किसान प्रदीप मीणा अपना अनाज वेयरहाउस से निकालने के लिए पहुंचा तो वेयर हाउस के मुनीम अशोक व्यास और संचालक अनिल डेरिया ने उसे यह कहकर मना कर दिया कि यहां उनका अनाज नहीं रखा है. अलग-अलग बहाना बनाकर वो किसान को टरकाते रहे. आखिर में परेशान होकर किसान ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई.

जमानत खारिज होने पर भागे आरोपीः शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने वेयरहाउस के संचालक अनिल डेरिया और मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला और साथ ही अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया. बाद में वेयर हाउस संचालक एवं मुनीम दोनों को नोटिस पर छोड़ दिया गया, जिनका गुरुवार को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अनुभूति गुप्ता की कोर्ट में चालान पेश किया गया था. इसके बाद आरोपियों को जैसे ही जमानत खारिज होने की जानकारी लगी तो दोनों न्यायालय के कठघरे से रफुचक्कर हो गए.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

फरार आरोपी की तलाश में 3 टीमें गठितः मामले को लेकर एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि न्यायालय परिसर से भागे दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से इस मामले में तीन टीमें बनाई गई हैं, जो आरोपियों को अलग-अलग क्षेत्रों में तलाश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.