ETV Bharat / state

Narmadapuram News: पचमढ़ी में मॉनसून मैराथन का आयोजन, देशभर के 1350 धावकों ने लगाई दौड़ - Madhya Pradesh News

पचमढ़ी में मॉनसून मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में देशभर के 1350 धावक शामिल हुए. वहीं, इस मैराथन में नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी दौड़ें.

Narmadapuram News
पचमढ़ी में मानसून मैराथन
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 8:49 PM IST

पचमढ़ी मानसून मैराथन का आयोजन

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा रविवार को पचमढ़ी मॉनसून मैराथन का आयोजन हुआ. इस मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने हिस्सा लिया. पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणी में दौड़ का आयोजन हुआ.

मैराथन दौड़ एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से शुरू हुई. 42 किलोमीटर दौड़ सुबह 3 बजे से शुरू हुई और अन्य तीन मैराथन सुबह 6 बजे से शुरू हुई. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक युवराज पडोले ने फ्लैगऑफ किया. दौड़ में 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया. नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी 21 किमी वाली मैराथन में दौड़ें.

Narmadapuram News
पचमढ़ी में मानसून मैराथन का आयोजन

17 दिसंबर को होगी अल्ट्रा मैराथनः विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, ''पचमढ़ी की तर्ज पर खजुराहो में भी मैराथन होगी, जिसका आयोजन 11 फरवरी, 2024 को होगा.'' उन्होंने सभी धावकों को मैराथन के लिए आमंत्रित किया. यह मैराथन लगातार 5 वर्षों से हो रही है, पचमढ़ी मॉनसून मैराथन को लेकर देशभर में उत्साह रहता है. अब पचमढ़ी में ही 17 दिसंबर को एक अल्ट्रा मैराथन (30, 60 और 90 किलोमीटर) होने जा रही है, जिसके लिए भी रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे.

monsoon marathon in Pachmarhi
पचमढ़ी में मानसून मैराथन का आयोजन

ये रहे मौजूदः इस मैराथन समारोह में सतपुड़ा फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ऐ यू खान, साडा श्रेत्रीय अध्यक्ष कमल धूत, केए कनेक्ट से मिनेश रामभिया भी विशेष रूप से मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :-

Narmadapuram News
पचमढ़ी मानसून मैराथन में 1350 धावकों ने लगाई दौड़

विजेताओं की सूची

  • 42 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता पी सेल्वन
  • 42 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता विनीता मण्डलोई
  • 21 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता रमनजीत
  • 21 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता युविका मेरोथेन
  • 10 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता दत्ता कुमार
  • 10 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता कविता शर्मा
  • 5 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता संभव मिश्रा
  • 5 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता दिव्यांशी

पचमढ़ी मानसून मैराथन का आयोजन

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’ (के.ए. कनेक्ट) द्वारा रविवार को पचमढ़ी मॉनसून मैराथन का आयोजन हुआ. इस मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने हिस्सा लिया. पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणी में दौड़ का आयोजन हुआ.

मैराथन दौड़ एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से शुरू हुई. 42 किलोमीटर दौड़ सुबह 3 बजे से शुरू हुई और अन्य तीन मैराथन सुबह 6 बजे से शुरू हुई. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपसंचालक युवराज पडोले ने फ्लैगऑफ किया. दौड़ में 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया. नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी 21 किमी वाली मैराथन में दौड़ें.

Narmadapuram News
पचमढ़ी में मानसून मैराथन का आयोजन

17 दिसंबर को होगी अल्ट्रा मैराथनः विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, ''पचमढ़ी की तर्ज पर खजुराहो में भी मैराथन होगी, जिसका आयोजन 11 फरवरी, 2024 को होगा.'' उन्होंने सभी धावकों को मैराथन के लिए आमंत्रित किया. यह मैराथन लगातार 5 वर्षों से हो रही है, पचमढ़ी मॉनसून मैराथन को लेकर देशभर में उत्साह रहता है. अब पचमढ़ी में ही 17 दिसंबर को एक अल्ट्रा मैराथन (30, 60 और 90 किलोमीटर) होने जा रही है, जिसके लिए भी रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे.

monsoon marathon in Pachmarhi
पचमढ़ी में मानसून मैराथन का आयोजन

ये रहे मौजूदः इस मैराथन समारोह में सतपुड़ा फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक ऐ यू खान, साडा श्रेत्रीय अध्यक्ष कमल धूत, केए कनेक्ट से मिनेश रामभिया भी विशेष रूप से मौजूद थे.

ये भी पढ़ें :-

Narmadapuram News
पचमढ़ी मानसून मैराथन में 1350 धावकों ने लगाई दौड़

विजेताओं की सूची

  • 42 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता पी सेल्वन
  • 42 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता विनीता मण्डलोई
  • 21 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता रमनजीत
  • 21 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता युविका मेरोथेन
  • 10 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता दत्ता कुमार
  • 10 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता कविता शर्मा
  • 5 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता संभव मिश्रा
  • 5 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता दिव्यांशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.